Ramayan : 'लक्ष्मण' ने देखा 'मेघनाद' का वध, तस्वीर वायरल

Ramayan : 'लक्ष्मण' ने देखा 'मेघनाद' का वध, तस्वीर वायरल


मुम्बई। दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का पुन: प्रसारण किया जा रहा है। कार्यक्रम को एक बार फिर दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। इस बात को साफ तौर पर जाहिर करती है बार्क की टीआरपी रिपोर्ट। रामायण को न सिर्फ आम दर्शक पसंद कर रहे हैं बल्कि साथ ही साथ कार्यक्रम के सितारे भी एक बार फिर शो को काफी पसंद कर रहे हैं।

दरअसल हाल ही में रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल की एक बार फिर से रामायण देखते हुए तस्वीर वायरल हुई थी। इसके बाद अब कार्यक्रम में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी की तस्वीर सामने आई है। तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए सुनील ने लिखा, 'मेघनाद का वध देख रहा हूं।' सुनील के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

रामायण को लेकर हाल फिलहाल में कई किस्से सामने आ चुके हैं, जिसमें एक किस्सा सामने आया था कि सुनील को रामानंद सागर जानकर गुस्सा दिलाया करते थे। दरअसल एक इंटरव्यू में सुनील ने बताया था- 'रामानंद सागर रामायण की शूटिंग में इतना डूब जाते थे कि वे लंच ब्रेक भी भूल जाते थे। हम लोग तब युवा थे। भूख लगती थी। अपना खाना समय पर खाया करते थे।'



सुनील ने आगे कहा था, 'ऐसे में समय पर खाना न मिलने की वजह से मैं  गुस्सा हो जाता था। रामानंद सागर मेरे गुस्से का इस्तेमाल शूटिंग में करते थे। इसी वजह से मेरा लक्ष्मण का किरदार इतना यादगार रहा। रामानंद सागर मुझे जानबूझकर गुस्सा दिलाते थे। लेकिन वह मुझे अपना छठा बेटा भी मानते थे।'

गौरतलब है कि रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार सबसे पहले किसी और को ऑफर किया गया था लेकिन बाद में ये रोल सुनील को मिल गया। बता दें कि शो के दोबारा शुरू होने के बाद से ही सुनील चर्चा में आ गए हैं। उनपर कई मीम्स भी बनाए गए। जवानी के दिनों की उनकी एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हालांकि मीम्स के साथ ही साथ दोबारा चर्चा में आने को सुनील काफी पसंद कर रहे हैं।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर को डंपर ने दूर तक घसीटा, चार की मौत महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर को डंपर ने दूर तक घसीटा, चार की मौत
UP News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर...
Ballia News : डेयरी में अचानक लगी आग, झुलसे पति-पत्नी
बलिया में शराब तस्करी का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
Ballia News : हुंडई कार से 60 हजार की शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
सड़क हादसे में चौकी इंचार्ज की मौत, एक सिपाही समेत तीन घायल
बेहद खास है 12 फरवरी : पहली बार राष्ट्रपति भवन में बजेंगी शहनाई : जानिएं कौन हैं सौभाग्यशाली जोड़ा ?
छात्रा से छेड़खानी मामले में शिक्षिका सस्पेंड, शिक्षामित्र पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार