ढ़ाई महिने बाद शुरू हुआ सवारी गाड़ी का परिचालन, रेल यात्रियों में हर्ष
On



रसड़ा (बलिया) । गाड़ी संख्या 55018 जो मऊ जिले के रेलवे स्टेशन से सुबह 5 बजे से चलकर इंदारा , हलधरपुर , रतनपुरा, रसड़ा , चिलकहर,फेफना, बलिया छोटे बड़े सभी स्टेशन रुकते हुए छपरा जंक्शन को जाने वाली ट्रेन को रेलवे प्रशासन द्वारा कुंभ मेले में बंद कर दिए जाने से एक तरफ जहां रेलवे को प्रतिदिन लाखों की क्षति हो रही है वहीं दूसरी तरफ इस ट्रेन से जाने वाले सैकड़ों यात्रियों व्यापारियों के समक्ष गंभीर संकट उत्पन्न हो गई है।
गौरतलब है कि रेल प्रशासन ने 14 जनवरी को कुंभ का हवाला देते हुए अचानक इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया रेल विभाग इस ट्रेन के बंद होने के कारणों का कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रतिदिन छपरा जाने वाले सैकड़ों व्यापारियों के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई है। रेल सलाहकार समिति के सदस्य ने बताया कि ट्रेन बंद होने से यात्रियों की हो रही परेशानियों के संबंध में रेल प्रशासन को बराबर अवगत कराया जाता रहा है लेकिन रेल प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उधर इस ट्रेन के बंद होने से यात्रियों में भारी आक्रोश देखा गया । अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता ने बुधवार को स्टेशन अधीक्षक सुरेन्द्र राम से इस पूरे मामले को अवगत कराया तो उन्होंने बताया कि 14जनवरी से ट्रेन प्रयाग कुंभ मेले में गयी थी ढ़ाई महिने बाद 55018 संवारी गाड़ी अब आप निर्धारित समय से परिचालन शुरू हो गया है रसड़ा स्टेशन पर पहुंचने का समाचार सुबह 6 है ।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments
Latest News
16 Sep 2025 23:12:17
बलिया : उत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के नेतृत्व में हजारों शिक्षकों के साथ विशाल धरना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी...
Comments