अधिशासी अभियंता ने माइनर का किया स्थलीय निरीक्षण
On
रसड़ा (बलिया )। किसानों की सिंचाई विभाग से सम्बधित समस्या के निस्तारण और विकास खण्ड चिलकहर के हजौली माइनर सहित अन्य कइ माइनरों का स्थलीय निरीक्षण अधिशासी अभियंता चन्द्रबहादुर पटेल व रवींद्र नाथ सिंह उपराजस्व अधिकारी के साथ विवेक कुमार सिंह जूनियर इंजीनियर के साथ हजौली माइनर के सहित अन्य माइनरो निरीक्षण किया।अधिशांसी अभियंता चन्द्रबहादुर पटेल ने नराव में माइनर पर अतिक्रमण देख कर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया की अतिक्रमणकर्ताओ को नोटिस सहित कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई सुनिश्चित किया जाऐ ।रत्तोपुर माइनर के निरिक्षण कर सम्बंधित अभियंता विवेक सिंह से रत्तोपुर माइनर के टेल की सफाई के लिए स्टीमेट तैयार कर जल्द से जल्द सफाई के लिए कहा और स्थानीय किसनों से वार्ता कर सिंचाई समबन्धित समस्या निस्तारण के लिए माइनर पर तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । रत्तोपुर के निवासी ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह के अनुरोध पर वही के माइनर के पटरी के बगल मे स्थिति प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले रास्ते का भी अवलोकन कर पटरी मार्ग को विद्यालय तक सही कराने का आदेश दिए । उप राजस्व अधिकारी श्री रवीन्द्र नाथ सिंह ने माइनरों के पटरी पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिये सम्बन्धित सिचपाल को कहा । जूनियर इंजीनियर विवेक सिंह,राम अशीष यादव, सिचपाल कृष्ण कुमार बेलदार व स्थानीय किसान रामइकबाल सिंह,नरेन्द्र प्रताप सिंह आशुतोष पाण्डेय, अजय सोनू सहित अनेक किसान इस मौके पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
Tags: गांव जवार
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments