लोकतंत्र में नौकरानी की कोख से पैदा होता है राजा

लोकतंत्र में नौकरानी की कोख  से पैदा होता है राजा


मुरली छपरा/बलिया। सपा के मुखिया चाहते हैं कि दुबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने तो किस आधार पर महामिलावट वाले इसका विरोध कर रहे हैं और यह कहां तक संभव है। कुछ लोग प्रधानमंत्री पद को पुश्तैनी समझते थे किंतु मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने से यह स्पष्ट हो गया कि राजा रानी की कोख से नहीं मेहतरानी के कोख से भी जन्म ले सकता है।
उक्त उद्गार भाजपा के बलिया से लोकसभा के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त के हैं जो बुधवार को क्षेत्र के लालगंज बाजार में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गांव, गरीब व सेना के लिए समर्पित है। पिछले चुनाव से पूर्व जनता के खजाने का लूट किया जा रहा था किंतु जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से जनता का खजाना सुरक्षित है। यही वजह है कि देश की चहुमुखी विकास हो रहा है। भाजपा विचार की पार्टी है, यही वजह है कि जनता साथ है। उन्होंने कहा कि मेरे सुझाव पर प्रधानमंत्री द्वारा सदन की सहमति से यह कानून बना दिया है कि किसानों के लागत के डेढ़ गुना कीमत दी जाएगी और यह कोई खत्म नहीं कर करता है। वहीं 60 वर्ष के बाद किसानों, व्यवसायियों, कारीगरों आदि को पेंशन भी देने की व्यवस्था मेरी सरकार ने की है। इसी क्रम में दलन छपरा में भी एक चुनावी सभा का आयोज किया गया था।
अपने संबोधन में बैरिया के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मेरा एक ही नारा है अबकी बार एक लाख के पार । यह तभी संभव है जब कार्यकर्ता आसपास के गांवों में जाकर लोगों को विकास कार्यों के बारे में बताए और भाजपा के पक्ष में मतदान करने को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मैं उसी की दुश्मन हूं जो कमजोर लोगों पर अतायाचार करते हैं और मैं यह होने नहीं दूंगा। इस अवसर पर मुखदेव पाठक, कन्हैया सिंह, किशुन यादव, मनोज तिवारी, धर्मवीर उपाध्याय, दिवाकर तिवारी, ललन पांडेय, मंटू बिंद सहित दर्जनों लोगों ने सभा तो संबोधित किया। अध्यक्षता सुधाकर दुबे व संचालन अमिताभ उपाध्याय ने किया।
रिपोर्ट- विद्याभूषण चौबे

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में 4 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला : इन पदों पर होगी नियुक्ति, जानिएं योग्यता और वेतन बलिया में 4 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला : इन पदों पर होगी नियुक्ति, जानिएं योग्यता और वेतन
बलिया : जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया द्वारा 04 दिसंबर को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह...
Ballia में 'फेफना खेल महोत्सव' : 100 मीटर दौड़ में पंकज और साक्षी अव्वल, कबड्डी फाइनल में...
Ballia में चाकूबाजी, तीन गिरफ्तार
Ballia News ; शादी समारोह में मारपीट, घायल युवक की मौत
क्वेस्ट 2025 इनोवेशन चैलेंज में बलिया की अर्पिता को मिली बड़ी उपलब्धि, चहुंओर खुशी की लहर
सुख का निवास पदार्थों में नहीं, आत्मा में है
Aaj ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें 2 दिसम्बर का राशिफल