सर्प दंश से युवक की मौत
On



रेवती/बलिया। स्थानीय थाना अंतर्गत दलछपरा गांव में शुक्रवार को सर्प दंश से एक ब्यक्ति की मौत हो गई। रामईश्वर यादव (45) सुबह घर से सटे भूसा के खोप की साफ सफाई कर रहें थे। इसी बीच पहले से मौजूद सर्प ने उन्हें दंश लिया। परिजन उन्हें आनन-फानन में सी एच सी रेवती पर भर्ती कराये। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे तत्काल बलिया जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में पहुंचने पर चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई ।
रिपोर्ट- अनिल केसरी
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments
Latest News
04 Nov 2025 19:22:31
बलिया : कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद...



Comments