बलिया का कार्तिक पूर्णिमा स्नान : रेलवे ने लिया पूजा अनारक्षित विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय

बलिया का कार्तिक पूर्णिमा स्नान : रेलवे ने लिया पूजा अनारक्षित विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय

वाराणसी। माझी, गौतमस्थान-बकुलहा, बलिया (ददरी मेला) तथा तुर्तीपार, लार रोड-बेल्थरा रोड में कार्तिक पूर्णिमा मेला लगने के अवसर पर मेला यात्रियों की सुविधा एवं मेले में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 07 एवं  08 नवम्बर, 2022 को दो दिन कार्तिक पूजा अनारक्षित विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या:- 05105 छपरा-बलिया कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 07.11.2022 दिन सोमवार को छपरा से 22:15 बजे प्रस्थान कर सभी  छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए बलिया 23:50 बजे पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या :- 05106 बलिया-छपरा कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 08.11.2022 दिन मंगलवार को बलिया से 03:00 बजे प्रस्थान कर सभी  छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए  23:50 बजे छपरा पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या :- 05107 बलिया-मऊ कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 07.11.2022 दिन सोमवार को बलिया  से 23:00 बजे प्रस्थान कर सभी  छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए दूसरे दिन  00:40 बजे मऊ पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या:- 05108 मऊ -बलिया कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 08.11.2022 दिन मंगलवार को मऊ से 02:30 बजे प्रस्थान कर सभी  छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए 04:00 बजे बलिया पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या :- 05111 औड़िहार-मऊ-भटनी  कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 07.11.2022 दिन सोमवार को  से 22:00 बजे प्रस्थान कर सभी  छोटे-बड़े स्टेशनों पर दो  मिनट का ठहराव लेते हुए दूसरे दिन 01:45 बजे भटनी पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या :- 05112 भटनी- मऊ -औड़िहार  कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 08.11.2022 दिन मंगलवार को भटनी से 03:45 बजे प्रस्थान कर सभी  छोटे-बड़े स्टेशनों पर दो  मिनट का ठहराव लेते हुए 07:45 बजे बलिया पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या :- 05109 बलिया-मऊ कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 08.11.2022 दिन मंगलवार को बलिया से 11:00 बजे प्रस्थान कर सभी  छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक  मिनट का ठहराव लेते हुए 13:00 बजे मऊ  पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या:- 05110 मऊ-बलिया कार्तिक पूर्णिमा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी दिनांक 08.11.2022 दिन मंगलवार को मऊ से 14:00 बजे प्रस्थान कर सभी  छोटे-बड़े स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव लेते हुए 16::00 बजे बलिया पहुँचेगी।

Tags: Varanasi

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गाँव में बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी...
Ballia News : ज्योति को 'बुझाकर' कर दिया गायब
बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
Ballia Basic Education : स्कूल में रोली चंदन और पुष्प-वर्षा से बच्चों का अभिनन्दन
MES में चयनित बलिया के आकाश और उनके पैरेंट्स को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित
बकरी को निगलकर अजगर ने कर दी बड़ी भूल, VIDEO देख चौक जायेंगे आप