Jalna-Chhapra Weekly Fare Special : आज शुरू होगा नई ट्रेन जलना-छ्परा का संचालन वाया वाराणसी, गाजीपुर एवं बलिया ; देखें रूट और समय-सारिणी




वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 07651/07652 जलना-छपरा–जालना वाया वाराणसी, गाजीपुर एवं बलिया पूजा विशेष साप्ताहिक गाड़ी का संचलन जलना से 26 अक्टूबर, 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर 2022 को तथा छपरा से 28 अक्टूबर, 04, 11, 18 एवं 25 नवम्बर 2022 को 06 फेरो के लिये किया जायेगा। इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी 04, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी 01, एसएलआर श्रेणी के 02 कोचों सहित 21 कोच लगाये जायेंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय आ जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
यात्रियों की सुविधा के लिये जालना-छपरा-जालना के मध्य एक पूजा विशेष साप्ताहिक एक्सप्रेस 07651/07652 गाड़ी संचलन का शुभारंभ 26 अक्टूबर, 2022 को जालना से किया जाना प्रस्तावित है, जिसका उद्धघाटन विशेष गाड़ी संख्या -07651 चलाकर किया जायेगा। नियमित विशेष गाड़ी का संचलन 28 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से तथा 02 नवम्बर से प्रत्येक बुधवार को जालना से किया जायेगा।
रेल राज्य मंत्री द्वारा जालना से उद्घाटन विशेष पूजा स्पेशल गाड़ी संख्या 07651 जालना-छपरा गाड़ी को 26 अक्टूबर, 2022 को जालना से 21:30 बजे रवाना किया जायेगा। यह विशेष गाड़ी दूसरे दिन औरंगाबाद से 00:20 बजे, मनमाड जं से 04:20 बजे, भुसावल से 06:40 बजे, खण्डवा से 08:55 बजे, हरदा से 10:02 बजे, इटारसी जं से 12:10 बजे, पिपरिया से 13:02 बजे, गाड़वार से 13:27 बजे, नरसिंहपुर से 14:00 बजे, जबलपुर से 15:40 बजे, कटनी से 17:00 बजे, मैहर से 17:42 बजे, सतना से 18:25 बजे, मानिकपुर से 20:10 बजे, प्रयागराज जं से 22:40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23:50 बजे, तीसरे दिन बनारस से 00:55 बजे, वाराणसी से 01:20 बजे, औड़िहार से 02:02 बजे, गाज़ीपुर सिटी से 02:45 बजे, बलिया से 03:45 बजे, सहतवार से 04:05 बजे छूटकर छपरा 05:30 बजे पहुंचेगी।
इसके पश्चात नियमित साप्ताहिक गाड़ी संख्या 07651 जालना-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 02 नवम्बर, 2022 से 30 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को जालना से 23:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन औरंगाबाद से 00:20 बजे, मनमाड जं से 04:20 बजे, भुसावल से 06:40 बजे, खण्डवा से 08:55 बजे, हरदा से 10:02 बजे, इटारसी जं से 12:10 बजे, पिपरिया से 13:02 बजे, गाड़वार से 13:27 बजे, नरसिंहपुर से 14:00 बजे, जबलपुर से 15:40 बजे, कटनी से 17:00 बजे, मैहर से 17:42 बजे, सतना से 18:25 बजे, मानिकपुर से 20:10 बजे, प्रयागराज जं से 22:40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23:50 बजे, तीसरे दिन बनारस से 00:55 बजे, वाराणसी से 01:20 बजे, औड़िहार से 02:02 बजे, गाज़ीपुर सिटी से 02:45 बजे, बलिया से 03:45 बजे, सहतवार से 04:05 बजे छूटकर छपरा 05:30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या-07652 छपरा-जालना पूजा विशेष साप्ताहिक 28 अक्टूबर, 2022 से 25 नवम्बर, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 22:15 बजे प्रस्थान कर सहतवार से 23:00बजे, बलिया से 23:25 बजे दूसरे दिन गाजीपुर सिटी 00:25 बजे, औड़िहार से 01:00 बजे, वाराणसी जं से 02:30 बजे,बनारस से 02:45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 03:37 बजे, प्रयागराज जं से 05:25 बजे, मानिकपुर से 07:37 बजे, सतना से 08:35 बजे, मैहर से 09:00 बजे, कटनी से 09:47 बजे, जबलपुर से 11:10 बजे, नरसिंहपुर से 12:12 बजे, गाड़वार से 12:40 बजे, पिपरिया से 13:07 बजे, इटारसी जं से 14:30 बजे, हरदा से 15:22 बजे, खण्डवा से 17:37 बजे, भुसावल से 19:25 बजे, मनमाड जं से 22:00 बजे तीसरे दिन औरंगाबाद से 01:05 बजे छुटकर 04:00 बजे जालना पहुंचेगी।

Related Posts
Post Comments

Comments