13 अक्टूबर से ट्रैक पर छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस, देखें डिटेल

13 अक्टूबर से ट्रैक पर छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस, देखें डिटेल



वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा को देखते हुए  05159/05160 छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन 13 अक्टूबर, 2020 से अगली सूचना तक लिये किया जायेगा। इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यह गाड़ी प्रतिदिन चलायी जायेगी। 

-05159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 13 अक्टूबर, 2020 से छपरा से 07.10 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 07.38 बजे, रेवती से 07.49 बजे, सहतवार से 07.57 बजे, बलिया से 08.25 बजे, चितबड़ागांव से 08.48 बजे, करिमुद्दीनपुर से 09.09 बजे, यूसुफपुर से 09.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 09.55 बजे, औंड़िहार जं. से 10.57 बजे, सारनाथ से 11.33 बजे, वाराणसी सिटी से 11.51 बजे, वाराणसी से 12.30 बजे, भदोही से 13.08 बजे, जंघई से 13.42 बजे, फूलपुर से 14.06 बजे, प्रयाग से 15.00 बजे, प्रयागराज से    15.35 बजे, नैनी से 16.02 बजे, शंकरगढ़ से 16.32 बजे, डभौरा से 17.05 बजे, मानिकपुर से 17.35 बजे, सतना से 19.00 बजे, मैहर से 19.30 बजे, अमदरा से 19.58 बजे, कटनी से 20.50 बजे, बिरसिंहपुर से    22.45 बजे, शहडोल से 23.40 बजे, बुरहाड से 23.56 बजे, दूसरे दिन अमलई से 00.07 बजे, अनूपपुर से 00.30 बजे, पेन्ड्रारोड से 01.10 बजे, उसलापुर से 03.19 बजे, बिलासपुर जं. से 04.10 बजे, भाटापारा से   04.58 बजे, तिल्दानेवरा से 05.20 बजे, रायपुर से 06.10 बजे तथा भिलाई पावर हाउस से 06.48 बजे छूटकर दुर्ग 07.30 बजे पहुॅचेगी। 

वापसी यात्रा में 05160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 14 अक्टूबर, 2020 से दुर्ग से 20.25 बजे प्रस्थान कर भिलाई पावर हाउस से 20.36 बजे, रायपुर से 21.15 बजे, तिल्दानेवरा से 21.50 बजे, भाटापारा से 22.13 बजे, बिलासपुर से 23.30 बजे, उसलापुर से 23.48 बजे, दूसरे दिन पेन्ड्ररोड से 01.26 बजे, अनूपपुर से 02.15 बजे, अमलई से 02.28 बजे, बुरहाड से 02.39 बजे, शहडोल से 03.15 बजे, बिरसिंहपुर से 03.52 बजे, कटनी से 06.05 बजे, अमदरा से 06.50 बजे, मैहर से 07.10 बजे, सतना से 07.55 बजे, मानिकपुर से 09.50 बजे, डभौरा से 10.11 बजे, शंकरगढ़ से 10.46 बजे, नैनी से 11.41 बजे, प्रयागराज से 12.45 बजे, प्रयाज से 12.58 बजे, फूलपुर से 13.35 बजे, जंघई से 14.10 बजे, भदोही से 14.40 बजे, वाराणसी से 16.30 बजे, वाराणसी सिटी से 16.42 बजे, सारनाथ से 16.56 बजे, औंड़िहार से 17.12 बजे, गाजीपुर सिटी से 18.10 बजे, यूसुफपुर से 18.27 बजे, करीमुद्दीनपुर से 18.43 बजे, चितबड़ा गांव से    19.00 बजे, बलिया से 19.25 बजे, सहतवार से 19.46 बजे, रेवती से 20.08 बजे तथा सुरेमनपुर से 20.24 बजे छूटकर छपरा 21.50 बजे पहुॅचेगी।

इस विशेष गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 एवं वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे। 

Tags: Varanasi

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

8 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल 8 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेषपराक्रमी बने रहेंगे। व्यावसायिक सफलता मिलेगी। धनार्जन होगा। अपनों में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी...
Ballia News : डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत
Ballia में एकदिवसीय युवा उत्सव में दिखी प्रतिभा की चमक
बेटे अब्दुल्ला को लेकर अचानक अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे आजम खां, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर कही बड़ी बात!
Ballia Breaking : प्रधान के घर में घुसकर दबंगई, मारपीट और धमकी, तोड़ी गाड़ियां
नौकरी का 10 साल बेमिसाल : बेलहरी के शिक्षकों ने कुछ यूं बांटी खुशियां
बलिया में फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता