06 से 28 फरवरी तक वाराणसी स्टेशन पर नहीं रूकेगी ये दो ट्रेन, जान लें वजह
On



गोरखपुर। उत्तर मध्य रेलवे के नैनी-प्रयागराज छिवकी के मध्य तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के लिये ज्ञानपुर रोड-हंडिया खास खंड के मध्य दोहरीकरण को हंडिया खास एवं जंगीगंज स्टेशनों पर प्री-नॉन इंटरलॉक तथा नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण बनारस से 06 से 12 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के रास्ते चलायी जायेगी एवं 13 से 28 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लोहता-जंघई-प्रयाग-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी। 06 से 28 फरवरी, 2022 तक उपरोक्त दोनों गाड़ियां वाराणसी स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
Tags: Varanasi

Related Posts
Post Comments
Latest News
18 Jul 2025 22:09:28
Ballia News : 60 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी (प्राथमिक विद्यालय रेपुरा नंबर एक) का सम्मान...
Comments