06 से 28 फरवरी तक वाराणसी स्टेशन पर नहीं रूकेगी ये दो ट्रेन, जान लें वजह

06 से 28 फरवरी तक वाराणसी स्टेशन पर नहीं रूकेगी ये दो ट्रेन, जान लें वजह

गोरखपुर। उत्तर मध्य रेलवे के नैनी-प्रयागराज छिवकी के मध्य तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के लिये ज्ञानपुर रोड-हंडिया खास खंड के मध्य दोहरीकरण को हंडिया खास एवं जंगीगंज स्टेशनों पर प्री-नॉन इंटरलॉक तथा नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण बनारस से 06 से 12 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के रास्ते चलायी जायेगी एवं 13 से 28 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लोहता-जंघई-प्रयाग-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी। 06 से 28 फरवरी, 2022 तक उपरोक्त दोनों गाड़ियां वाराणसी स्टेशन पर नहीं रूकेगी।

Tags: Varanasi

Related Posts

Post Comments

Comments