Wife Romance with Boyfriend : आशिक संग घर में रंगरलियां मना रही थी पत्नी, पति ने बाहर से लगाया ताला
On
कानपुर : विदेशों के बाद भारत में एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन कई बार अतिरिक्त मैरिटल अफेयर के परिणाम बहुत बुरे होते हैं। आप भी हैरान हो जाएंगे कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में ऐसा ही कुछ हुआ है। यहां नौबस्ता थाना क्षेत्र में एक पत्नी द्वारा अपने पति संग विश्वासघात करने का मामला सामने आया है। यह खबर सामने आने के बाद से इलाके में इसी की चर्चा हो रही है। पति ने पत्नी को उस वक्त रंगेहाथ पकड़ा, जब उसी के घर में वो किसी पराएमर्द के साथ कमरे में रंगरलियां मना रही थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर हर सुबह घर से हॉस्पिटल में काम करने के लिए निकल जाते हैं। बेटा विद्यालय चला जाता है। बेटी स्कूल से जल्दी आ जाती है। बेटी ने एक दिन डाक्टर को बताया कि 'पापा जब आप हॉस्पिटल चले जाते हैं तो राकेश अंकल घर आते है। मम्मी उनके साथ कमरे में जाती है और बेड पर लेट जाती है। जब मैं मम्मी के पास काम करने जाती हूँ तो अंकल मुझे किस करते हैं। मुझे धमकी देते हैं कि अगर मैं इस बारे में किसी को बताती हूं तो मैं तुमको जान से मार दूंगा। अंकल की धमकी पर मां चुप रहती है।
सरकारी डॉक्टर अपनी छोटी बेटी की यह सुनकर हैरान रह गए। वह एक दिन घर से हॉस्पिटल जाना चाहते थे और कुछ दूर जाकर फिर वहीं लौट आए। डॉक्टर ने घर आकर देखा कि बेटी द्वारा बताई गई बात सही थी। एक कमरे में उनकी पत्नी को बिस्तर पर अपने दोस्त राकेश रोशन त्यागी के साथ अश्लील व्यवहार करते हुए देखा गया। डॉक्टर ने फिर चुपचाप कमरे में बाहर ताला लगा दिया। डॉक्टर की पत्नी और प्रेमी राकेश इसे देखकर पहले बहुत हड़बड़ा गए, फिर दरवाजा खोलने के लिए डॉक्टर को गाली देने लगे।
डॉक्टर की पत्नी के प्रेमी राकेश ने धमकी दी कि अगर दरवाजा नहीं खोलेगा तो उसे बाहर निकाल दूंगा। लेकिन डॉक्टर ने 112 नंबर पर फोन किया। पुलिस नौबस्ता थाने से मौके पर पहुंची। इस दौरान काफी लोग जुट गये। डॉक्टर के घर में पत्नी के जाते ही प्रेमी के हर दिन आने की जानकारी भी मोहल्लेवालों ने दी। डॉक्टर की पत्नी और प्रेमी को पुलिस नौबस्ता थाने ले गई। वहां डॉक्टर की शिकायत पर प्रेमी राकेश के खिलाफ POCSO एक्ट, जान से मारने की धमकी और छेड़छाड़ का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मासूम बच्ची और 16 वर्षीय बेटा इस दौरान अपनी मां की स्थिति को देखते रहे और सोचते रहे कि मां ऐसी कैसे हो गई? प्रेम राकेश ने कहा कि डॉक्टर की पत्नी एक शिक्षिका है। स्कूल में मिले और प्रेम करने लगे। इस दौरान पत्नी के भाई और पिता भी मौके पर आए और अपनी बहन का पक्ष लेने लगे। डॉक्टर ने पत्नी, उसके प्रेमी, साले और ससुर को भी एफआईआर में नामजद करवाया।
Tags:
Related Posts
Post Comments
Latest News
12 दिसम्बर को बलिया आयेंगे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, ये है पूरा कार्यक्रम
10 Dec 2024 15:30:19
Ballia News : उप मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक का आगमन 12 दिसम्बर 2024 को जनपद बलिया में हो...
Comments