पुलिस मुठभेड़ में प्रधानाचार्य हत्याकांड के दो बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में प्रधानाचार्य हत्याकांड के दो बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली

भदोही : दुर्गागंज क्षेत्र अंतर्गत कुढवा-प्रयागराज बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान बारी दुर्गागंज रोड शेरपुर गोपलहां के पास पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित दो अभियुक्तों (शूटरों के साथी) को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी है, जिसे सीएचसी दुर्गागज में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से बिना नम्बर प्लेट बाइक व अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस बरामद हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजबीर सिंह ने बताया कि भदोही थाना क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रधानाचार्य इन्द्र बहादुर नेशनल इण्टर कॉलेज की गोली मारकर हत्या की गई थी। घटना के संबंध में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध थाना भदोही पर धारा-103(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई। 

29.10.2024 को गठित पुलिस टीम द्वारा सुपारी किलिंग के मास्टरमाइंड व हत्या करने के आरोपी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से रेकी में प्रयुक्त टाटा सफारी चार पहिया वाहन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में शामिल अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए किए जा रहे प्रयास के क्रम में 30.10.2024 को प्रातः पुलिस टीमों द्वारा रात्रि में थाना दुर्गागंज क्षेत्र अंतर्गत कुढवा-प्रयागराज बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान बारी दुर्गागंज रोड शेरपुर गोपलहां के पास पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपए के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 

यह भी पढ़े वारदात के 7 घंटे बाद ही बलिया पुलिस को मिली सफलता, बदमाश का हॉफ एनकाउंटर

 

यह भी पढ़े 26 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल

गिरफ्तारशुदा दोनों अभियुक्त जनपद प्रयागराज के रहने वाले हैं। पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने के दौरान पुलिस टीमों द्वारा जवाबी कार्रवाई में फाफामऊ निवासी शकील के बाएं पैर में गोली लगी। पुलिस ने शकील के साथ आशीष निवासी प्रयागराज को भी गिरफ्तार कर लिया।शकील के बांये पैर में गोली लगी है, जिसे ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जिसकी स्थिति सामान्य है। फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण किया जा रहा है। अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post Comments

Comments

Latest News

TTE की पत्नी ने दी जान, 10 महीने पहले हुई थी शादी; सामने आ रही ये वजह TTE की पत्नी ने दी जान, 10 महीने पहले हुई थी शादी; सामने आ रही ये वजह
झांसी : पत्नी वॉट्सऐप चला रही थी... इसी बात को लेकर पति से विवाद हो गया। पति जब ड्यूटी पर...
धुरंधर ने तीसरे रविवार कर दिया ऐसा जो अभी तक...
'फेफना खेल महोत्सव' का ओवर ऑल चैंपियन बना नरही, खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
बलिया में गंगा घाट पर साधना, बटुकों ने समाज को दिया बड़ा संदेश      
बलिया की तीन कन्याओं को मिला टीएससीटी का 'शगुन'
मानस के आदर्शों की पुनर्स्थापना में जुटी बलिया शहर की यह कालोनी, पूर्व सैनिकों ने किया सम्मानित
बलिया में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़, चार बदमाशों को लगी गोली