पुलिस मुठभेड़ में प्रधानाचार्य हत्याकांड के दो बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में प्रधानाचार्य हत्याकांड के दो बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली

भदोही : दुर्गागंज क्षेत्र अंतर्गत कुढवा-प्रयागराज बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान बारी दुर्गागंज रोड शेरपुर गोपलहां के पास पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित दो अभियुक्तों (शूटरों के साथी) को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी है, जिसे सीएचसी दुर्गागज में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से बिना नम्बर प्लेट बाइक व अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस बरामद हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजबीर सिंह ने बताया कि भदोही थाना क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रधानाचार्य इन्द्र बहादुर नेशनल इण्टर कॉलेज की गोली मारकर हत्या की गई थी। घटना के संबंध में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध थाना भदोही पर धारा-103(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई। 

29.10.2024 को गठित पुलिस टीम द्वारा सुपारी किलिंग के मास्टरमाइंड व हत्या करने के आरोपी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से रेकी में प्रयुक्त टाटा सफारी चार पहिया वाहन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में शामिल अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए किए जा रहे प्रयास के क्रम में 30.10.2024 को प्रातः पुलिस टीमों द्वारा रात्रि में थाना दुर्गागंज क्षेत्र अंतर्गत कुढवा-प्रयागराज बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान बारी दुर्गागंज रोड शेरपुर गोपलहां के पास पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपए के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 

यह भी पढ़े क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 13 दिसम्बर का Rashifal

 

यह भी पढ़े बलिया का आयुष हत्याकांड : बेटे का शव देख गिर पड़ी मां, बिलखते हुए पिता ने दी मुखाग्नि

गिरफ्तारशुदा दोनों अभियुक्त जनपद प्रयागराज के रहने वाले हैं। पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने के दौरान पुलिस टीमों द्वारा जवाबी कार्रवाई में फाफामऊ निवासी शकील के बाएं पैर में गोली लगी। पुलिस ने शकील के साथ आशीष निवासी प्रयागराज को भी गिरफ्तार कर लिया।शकील के बांये पैर में गोली लगी है, जिसे ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जिसकी स्थिति सामान्य है। फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण किया जा रहा है। अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post Comments

Comments

Latest News

यूपी में ऑनर किलिंग : प्रेम प्रसंग में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या,  एक महीने पहले भागकर की थी शादी यूपी में ऑनर किलिंग : प्रेम प्रसंग में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या, एक महीने पहले भागकर की थी शादी
UP : उत्तर प्रदेश के एटा में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां लड़की और उसके प्रेमी की...
इन पांच राशि के जातकों को मिलेगा किस्मत का साथ, पढ़ें 12 जनवरी का राशिफल
बलिया में रामपृत के लिए काल बना का कोहरा, रौंदते हुए भाग निकला अज्ञात वाहन
बलिया में Earphone लगाकर शौच कर रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत
बलिया में लग्जरी कार से हथियार की तस्करी करने वाले सगे भाई रायफल-तमंचा के साथ गिरफ्तार
रात होते ही मम्मी-पापा को खिला देती थी नींद की दवा, प्रेमी संग बिताती थी रात; ऐसे खुली 8वीं की छात्रा की पोल
बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने  की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम