पुलिस मुठभेड़ में प्रधानाचार्य हत्याकांड के दो बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में प्रधानाचार्य हत्याकांड के दो बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली

भदोही : दुर्गागंज क्षेत्र अंतर्गत कुढवा-प्रयागराज बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान बारी दुर्गागंज रोड शेरपुर गोपलहां के पास पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित दो अभियुक्तों (शूटरों के साथी) को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी है, जिसे सीएचसी दुर्गागज में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से बिना नम्बर प्लेट बाइक व अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस बरामद हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजबीर सिंह ने बताया कि भदोही थाना क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रधानाचार्य इन्द्र बहादुर नेशनल इण्टर कॉलेज की गोली मारकर हत्या की गई थी। घटना के संबंध में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध थाना भदोही पर धारा-103(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई। 

29.10.2024 को गठित पुलिस टीम द्वारा सुपारी किलिंग के मास्टरमाइंड व हत्या करने के आरोपी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से रेकी में प्रयुक्त टाटा सफारी चार पहिया वाहन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में शामिल अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए किए जा रहे प्रयास के क्रम में 30.10.2024 को प्रातः पुलिस टीमों द्वारा रात्रि में थाना दुर्गागंज क्षेत्र अंतर्गत कुढवा-प्रयागराज बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान बारी दुर्गागंज रोड शेरपुर गोपलहां के पास पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपए के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 

यह भी पढ़े बलिया में साक्षरता और नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम : डिजिटल फ्रॉड का डटकर मुकाबला, वित्तीय लेनदेन में बरते सावधानी

 

यह भी पढ़े Ballia News : राज्य स्तरीय कला उत्सव में चमकें मेधावियों का सम्मान, खूब मिल रही बधाई

गिरफ्तारशुदा दोनों अभियुक्त जनपद प्रयागराज के रहने वाले हैं। पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने के दौरान पुलिस टीमों द्वारा जवाबी कार्रवाई में फाफामऊ निवासी शकील के बाएं पैर में गोली लगी। पुलिस ने शकील के साथ आशीष निवासी प्रयागराज को भी गिरफ्तार कर लिया।शकील के बांये पैर में गोली लगी है, जिसे ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जिसकी स्थिति सामान्य है। फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण किया जा रहा है। अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : मां और बहन के साथ उमरा के लिए मक्का रवाना हुए अधिवक्ता अहमद हसन  Ballia News : मां और बहन के साथ उमरा के लिए मक्का रवाना हुए अधिवक्ता अहमद हसन 
बलिया : शहर के बिशुनीपुर निवासी अहमद हसन एडवोकेट अपनी माता (वाल्दह) और बड़ी बहन के साथ लखनऊ एयरपोर्ट से...
BALLIA BREAKING : गंगा में छोड़ी 2000000 मछलियों की अंगुलिकाएं
कोटेदार की शिकायत पर एक्शन, घुसखोर आपूर्ति निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार
15 November Ka Rashifal : इन राशियों के सिर सजेगा सफलता का ताज, पढ़ें आज का राशिफल
शादी का दबाव डाल रही प्रेमिका... प्रेमी ने अलग कर दिया धड़ से सिर, ऐसे खुला राज
Ballia पुलिस ने बरामद किये 59 लाख रुपये से अधिक के गुम मोबाइल
दिवंगत खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह के परिवार की आर्थिक मदद करेगी TSCT