जिला अस्पताल में नर्स के साथ चाकू की नोक पर गलत हरकत, घटना कैमरे में कैद
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के साथ चाकू की नोक पर छेड़छाड़ की गई। आरोपी ने चाकू दिखाते हुए स्टाफ नर्स को धमकाकर गलत काम करने की कोशिश की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपी को दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसका चालान कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिला चिकित्सालय (पुरुष) में शनिवार अलसुबह इमरजेंसी के ऊपर वाले वार्ड में दानिश नाम का एक युवक घुस गया। वह स्टाफ नर्स को अकेली पाकर चाकू से डराते हुए गलत हरकत करने लगा। पीड़िता के चिल्लाने पर स्टाफ ब्वाय मौके पर पहुंचा तो आरोपी उसे धक्का देते हुए वहां से भाग निकला, लेकिन इमरजेंसी में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया और उसकी धुनाई की गई। उसे पुलिस को सौंप दिया गया।
नर्स का आरोप है कि वह शुक्रवार की रात करीब 3 बजे अपनी ड्यूटी रूम में लेटी हुई थी। अचानक रूम की कुंडी लॉक हो गई। इसके बाद उसने कुंडी खोली, तो एक अज्ञात युवक रूम के अंदर घुस गया और कुंडी लगा दी। उसने मुझे चुप करने की कोशिश की। इसके बाद मेरे साथ बदतमीजी की। फिर चाकू निकाल कर मेरे साथ छेड़खानी करने लगा। आरोपी ने गाली-गलौज भी की। थोड़ी देर बाद जब मैंने बाहर जाने की कोशिश की तो उसने मेरे साथ गलत काम करने का प्रयास किया। इतनी देर में अस्पताल का अन्य स्टाफ कमरे में आ गया। उन्हें देखकर युवक भागने लगा, लेकिन स्टाफ ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस सुरक्षा पर उठे सवालिया निशान
अस्पताल में हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद पुलिस सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़े हुए हैं। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. संजीव लांबा ने कहा कि अस्पताल में हुई घटना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने अस्पताल पुलिस चौकी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि यहां सुरक्षा के मद्देनजर चौकी बनवाई गई थी, लेकिन इसका जरा भी फायदा नहीं मिलता है।
Comments