कोचिंग शिक्षक की हत्या, पत्नी को छोड़कर मुस्लिम युवती से किया था प्रेम विवाह

कोचिंग शिक्षक की हत्या, पत्नी को छोड़कर मुस्लिम युवती से किया था प्रेम विवाह

UP News : उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद अंतर्गत कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक की हत्या कर शव उसके घर के सामने पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने मंगलवार सुबह आवास के नीचे सीढ़ियों के पास उसे घायल अवस्था में देखा। घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जवाहर नगर मोहल्ले में स्थित कांशीराम कॉलोनी में कोचिंग शिक्षक सुभाष उर्फ अजय निगम (37) अपनी पत्नी सना और तीन बच्चों के साथ रहता था। शिक्षक ने 9 साल पहले अपनी पत्नी को छोड़कर मुस्लिम युवती सना से प्रेम विवाह कर लिया था। काशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 47 के कमरा नंबर 737 में रहने वाला सुभाष उर्फ अजय निगम कोचिंग में पढ़ाने का काम करता था। उसके पास दो फोर व्हीलर गाड़ियां भी हैं, जिसे किराए पर चलवाकर परिवार का गुजर बसर करता था।

सास रजिया ने बताया कि सुभाष निगम अपने बेटे के साथ सोया था। सोमवार रात को 11 बजे तक उसने टीवी देखी। इसके बाद परिवार के सभी लोग सो गए थे। वह रात में कब कमरे से बाहर निकाल कर नीचे पहुंच गया, किसी को नहीं पता चला। सुबह परिवार के कुछ लोग कम्हारिया में एक उर्स में गए थे और अजय की गाड़ी ले गए थे। वह सुबह 5 बजे लौटे तो आवास के नीचे एक व्यक्ति को पड़ा देखा। मोबाइल की रोशनी से पहचाने की कोशिश की, तो पता चला कि खून से लथपथ सुभाष पड़ा हुआ था। उन्होंने आकर हमें सूचना दी, तब घटना की जानकारी हुई।

यह भी पढ़े बलिया बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को किया सस्पेंड, प्रधान और शिक्षिका ने लगाएं थे संगीन आरोप

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इस बारे में क्षेत्राधिकारी नगर अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह 6.30 बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति काशीराम कॉलोनी में अपने आवास के नीचे घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जिसे देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के सिर पर गंभीर चोट थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़े पेंशनरों के लिए खास रहा पेंशनर दिवस, बलिया डीएम की मौजूदगी में सुनीं गई समस्याएं

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया के लिए अच्छी खबर : फेफना जंक्शन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली स्वीकृति बलिया के लिए अच्छी खबर : फेफना जंक्शन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली स्वीकृति
बलिया: उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एमओएस) प्रभारी मंत्री बलिया डॉ. दयाशंकर...
15 January Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में भीषण Road Accident : बाइक सवार छात्र की मौत, दो स्टूडेंट घायल
वैटरन्स डे पर वीर नारियों और भूतपूर्व सैनिकों को बलिया डीएम ने किया सम्मानित
बलिया में 27 मृतकों को मिला पीएम आवास, 250 अपात्रों के भुगतान पर डीएम सख्त; बोले...
Case of kidnapping a teenager : बलिया में किशोरी को फुसलाकर भगाने में एक नामजद
प्रधान और कोटेदारों के साथ बलिया DM की बड़ी बैठक, इन विन्दुओं पर सख्त निर्देश