कोचिंग शिक्षक की हत्या, पत्नी को छोड़कर मुस्लिम युवती से किया था प्रेम विवाह

कोचिंग शिक्षक की हत्या, पत्नी को छोड़कर मुस्लिम युवती से किया था प्रेम विवाह

UP News : उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद अंतर्गत कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक की हत्या कर शव उसके घर के सामने पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने मंगलवार सुबह आवास के नीचे सीढ़ियों के पास उसे घायल अवस्था में देखा। घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जवाहर नगर मोहल्ले में स्थित कांशीराम कॉलोनी में कोचिंग शिक्षक सुभाष उर्फ अजय निगम (37) अपनी पत्नी सना और तीन बच्चों के साथ रहता था। शिक्षक ने 9 साल पहले अपनी पत्नी को छोड़कर मुस्लिम युवती सना से प्रेम विवाह कर लिया था। काशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 47 के कमरा नंबर 737 में रहने वाला सुभाष उर्फ अजय निगम कोचिंग में पढ़ाने का काम करता था। उसके पास दो फोर व्हीलर गाड़ियां भी हैं, जिसे किराए पर चलवाकर परिवार का गुजर बसर करता था।

सास रजिया ने बताया कि सुभाष निगम अपने बेटे के साथ सोया था। सोमवार रात को 11 बजे तक उसने टीवी देखी। इसके बाद परिवार के सभी लोग सो गए थे। वह रात में कब कमरे से बाहर निकाल कर नीचे पहुंच गया, किसी को नहीं पता चला। सुबह परिवार के कुछ लोग कम्हारिया में एक उर्स में गए थे और अजय की गाड़ी ले गए थे। वह सुबह 5 बजे लौटे तो आवास के नीचे एक व्यक्ति को पड़ा देखा। मोबाइल की रोशनी से पहचाने की कोशिश की, तो पता चला कि खून से लथपथ सुभाष पड़ा हुआ था। उन्होंने आकर हमें सूचना दी, तब घटना की जानकारी हुई।

यह भी पढ़े ददरी मेला बलिया : भोजपुरी नाइट्स में धमाल मचायेंगे भोजपुरी अभिनेता और अभिनेत्री

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इस बारे में क्षेत्राधिकारी नगर अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह 6.30 बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति काशीराम कॉलोनी में अपने आवास के नीचे घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जिसे देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के सिर पर गंभीर चोट थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़े परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा की समय सारिणी जारी

Post Comments

Comments

Latest News

सुहागरात पर खुल गई दूल्हे की पोल, चौथे दिन दुल्हन ने मांगा तलाक सुहागरात पर खुल गई दूल्हे की पोल, चौथे दिन दुल्हन ने मांगा तलाक
Gorkhpur News : सहजनवा क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। विवाह कर ससुराल पहुंची नव विवाहिता का पति...
10, 14 और 17 दिसम्बर को बदले रूट से चलेगी कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस
आज वाया बलिया, गाजीपुर चलेगी यह विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी
कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें 10 दिसम्बर का Rashifal
बलिया में दो बाइकों की टक्कर, पूर्व विधायक के पुत्र की मौत
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता : हरियाणा की बालिका पहलवानों के नाम रहा मंगलवार, जीते दो स्वर्ण
बलिया में प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमिका के सामने जहर खाकर दी जान