SDM का पेशकार 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार
UP News : उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद की तहसील मिलक के उप जिलाधिकारी के पेशकार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है। उपजिलाधिकारी के पेशकार मोहम्मद जुनैद ने कृषि भूमि को आवासीय करने के नाम पर एक किसान से 20 हजार की मांग की थी। किसान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से की। उसके बाद शुक्रवार को किसान एसडीएम के पेशकार जुनैद को तहसील पैसे देने के लिए पहुंचे और जैसे ही ₹20000 पेशकार को दिए, एंटी करप्शन की टीम ने पेशकार मोहम्मद जुनैद को गिरफ्तार कर लिया। बरहाल इस पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जा रही है। एंटी करप्शन की टीम की टीम मोहम्मद जुनैद को अपने साथ लेकर बरेली रवाना हो गई। इस मामले पर एंटी करप्शन के सीओ फैज़ल सिद्दीकी ने बताया हमारे यहां एक शिकायतकर्ता भगवत शरण पुत्र लीलाधर ग्राम निपानिया थाना शहज़ाद नगर तहसील मिलक रामपुर आए थे।
Comments