शौचालय के नाम पर फरार हुआ दूल्हा

शौचालय के नाम पर फरार हुआ दूल्हा

बुलंदशहर। जिले के अनूपशहर में बारात स्वागत के दौरान एक दूल्हा टॉयलेट जाने की बात कहकर शादी छोड़कर फरार हो गया। बीच शादी के दौरान दूल्हे के भागे जाने से नाराज लड़की के परिजनों ने बारातियों को बंधक बना लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बारातियों को मुक्त कराया। 

 
पुलिस ने बताया कि अनूपशहर इनाके के टिहरी नगला गांव में गुरुवार रात को जहांगीराबाद से बारात आई थी। वधू पक्ष के लोग बारातियों का स्वागत कर रहे थे। तभी दूल्हे ने परिजनों से टॉयलेट जाने की बात कही। लेकिन, इस दौरान मौका पाकर दूल्हा वहां से भाग गया।काफी देर तक दूल्हा जब द्वारचार में नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की गई। मोबाइल फोन मिलाया गया लेकिन वह भी स्विच ऑफ मिला। 

बाद में वधू पक्ष के लेागों को दूल्हे के कुछ दोस्तों से पता चला कि वह शादी से भाग गया है। नाराज वधू पक्ष के लोगों ने पूरी बारात को बंधक बना लिया। सभी दूल्हे को बुलाने की जिद पर अड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बारातियों को छुड़ाया। सीओ अतुल चौबे ने कहा कि अगर दोनो पक्षों में समझौता नहीं हुआ तो वधू पक्ष के लोगों की तहरीर पर दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई
बैरिया, बलिया : राजकीय महाविद्यालय बैरिया (सोनबरसा) में इसी शिक्षा सत्र (2025/26) से विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई...
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा दगाबाज युवक
बलिया में यह बात सुनते ही टूटी महिला की सांस, मचा कोहराम
बलिया में दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 42 हजार की लूट, एक्शनमोड में पुलिस
बलिया के इस पीड़ित परिवार का सपा अध्यक्ष ने पोछे आंसू, रामगोविन्द ने किया बड़ा ऐलान
साप्ताहिक परेड : सलामी के बाद बलिया एसपी ने जेटीसी आरक्षियों संग लगाई दौड़, दिए तमाम टिप्स
Ballia News : जनपद न्यायाधीश ने नन्दन वन एवं सेशन हाउस में किया वृक्षारोपण