पूर्वोत्तर रेलवे ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर को दिया यह गिफ्ट
On




वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को फ़ैलने से रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के कर्मचारी पूरी कुशलता से विभिन्न प्रकार की सामग्री का उत्पादन कर रहे हैं तथा प्रतिदिन हर मंडल के बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी को मंडल स्तर पर 'कोरोना वारियर आफ द डे' (CoronaWarrior of the day) घोषित एवं प्रचारित कर उसका उत्साह वर्धन किया जा रहा है, जिससे अन्य कर्मचारी भी कार्य करने हेतु प्रेरित होते रहें ।
इसी क्रम में वाराणसी मंडल के चौरीचौरा रेल खण्ड पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पीवे पद पर कार्यरत राज देव प्रसाद ने लाॅकडाउन की विषम अवधि में चौरीचौरा-देवरिया सेक्शन में 1.4 किमी डेस्ट्रेसिंग कार्य किया है, जिससे अब तक 3.1 किमी के डिस्ट्रेसिंग की प्रगति हुई है। इस लॉकडाउन अवधि के दौरान उन्होंने सात समपार फाटकों पर स्लीपरों को बदल दिया है। समपार फाटकों और UNIMAT मशीन द्वारा चौरीचौरा स्टेशन के सभी टर्नआउट को टेंप किया गया।
उन्होंने लॉक डाउन की अवधि में सावधानी बरतते हुए अपने अधिकार क्षेत्र में चलने वाले ट्रैक अनुरक्षण एवं सुधार कार्यो को सफलतापूर्वक सम्पन्न कर ट्रैक की सुरक्षा का महत्वपूर्ण दायित्व निभाया है। इस कठिन समय में उनके कृत्यों और प्रयासों की सराहना करते हुए इन्हें 'कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे' घोषित किया गया।
Tags: वाराणसी


Related Posts
Post Comments
Latest News
12 May 2025 08:33:19
UP News : यूपी के मेरठ जिले के लावड़ कस्बे में दबिश के दौरान महिलाओं को पीटने के मामले में...
Comments