बलिया के स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह की कर्तव्यनिष्ठा को रेलवे का सलाम

बलिया के स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह की कर्तव्यनिष्ठा को रेलवे का सलाम


वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यथा सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के कर्मचारी पूरी कुशलता से विभिन्न प्रकार की सामग्री का उत्पादन कर रहे हैं तथा प्रतिदिन हर मंडल के बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी को मंडल स्तर पर कोरोना वारियर आफ द डे (Corona Warrior of the day) घोषित एवं प्रचारित कर उसका उत्साह वर्धन किया जा रहा है, जिससे अन्य कर्मचारी भी कार्य करने हेतु प्रेरित होते रहें।
     
इसी क्रम में वाराणसी मण्डल के बलिया स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह ने अपने नियमित परिचलनिक कार्यों के साथ-साथ वैश्विक महामारी कोरोन के संक्रमण से बचाव के लिए स्टेशन पर कार्यरत सभी कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ फेस मास्क एवं सेनेटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही स्टेशन के विभिन्न कार्यालयों का सेनेटाइजेशन भी कराया।

यह भी पढ़ें : खुशखबरी : बलिया के इस स्टेशन पर रेलवे का यह काम पूरा, जानें इसका लाभ

श्री सिंह ने इन कठिन परिस्थितियों में बलिया स्टेशन पर खाद्यान्नों के अनलोडिंग का कार्य भी सफलता से करा रहे हैं। श्री सिंह अपने सरकारी उत्तरदायित्वो के अतिरिक्त स्टेशन के पास रह रहे गरीबों, दैनिक मजदूरों एवं असहाय लोंगों के बीच समय-समय पर राशन एवं भोजन का वितरण भी कर रहे है। 

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि श्री सिंह ने स्थानीय प्रशासन के समन्यव बनाकर बलिया स्टेशन पर आई दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों के मूवमेंट को परिवाद रहित सम्पन्न कराया है। उत्कृष्ट कार्यो एवं सराहनीय सेवाओं के लिए  इन्हें कोरोनॉ वारियर ऑफ द डे घोषित किया गया है ।



Related Posts

Post Comments

Comments