बाबतपुर हवाई अड्डा : पहले दिन 16 फ्लाइट से 905+383 लोगों ने भरी उड़ान
On



वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर से मंगलवार को कुल 16 फ्लाइट का आना-जाना हुआ। 08 फ्लाइट से 905 लोग यहां पर आए, जबकि 08 फ्लाइट से 383 लोग यहां से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।
दिल्ली से चार फ्लाइट द्वारा 451, अहमदाबाद से एक फ्लाइट से 90, मुंबई से एक फ्लाइट से 182 हैदराबाद से एक फ्लाइट से 141, जयपुर से एक फ्लाइट से 41 यानी कुल 08 फ्लाइट से 905 लोग लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा आये। वही, चार फ्लाइट के माध्यम से 169 लोगों ने दिल्ली, एक फ्लाइट से अहमदाबाद के लिए 62, एक फ्लाइट से 71 लोग मुंबई, एक फ्लाइट से 19 लोग जयपुर तथा एक फ्लाइट से 62 लोग हैदराबाद सहित कुल 08 फ्लाइट 383 लोगों ने अपने अपने गंतव्य के लिए उड़ानें भरी। बाबतपुर हवाई अड्डा पर आने जाने वाले लोगों का थर्मल स्कैनिंग के साथ-साथ फिजिकल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराया जा रहा था। एयरपोर्ट पर लोगों के लिए सैनिटाइजर का भी व्यवस्था रहा।
Tags: वाराणसी

Related Posts
Post Comments

Latest News
28 Jan 2026 23:39:16
बलिया : बाबू मैनेजर सिंह मैराथन 2026 में शामिल धावकों को बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (BCDA) के तत्वावधान में...



Comments