बुर्जुग ससुर पर दिल हारी 35 साल की बहू, पति-बच्चों को छोड़ मंदिर में रचा ली शादी ; वीडियो वायरल




Mau News : उत्तर प्रदेश के मऊ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक बहू ने अपने ही रिश्ते के ससुर से शादी कर ली। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। 70 साल का बुजुर्ग ससुर 10 दिन पहले अपनी 35 साल की बहू के साथ फरार हो गया था। रविवार को अचानक दोनों मंदिर पहुंचे और एक दूसरे को जयमाला पहनाकर शादी कर ली। इस दौरान गांव के भी काफी लोग खासकर युवा मौजूद रहे और वीडियो बनाते रहे।
मामला घोसी कोतवाली क्षेत्र के गांव सरायसादी का है।सरायसादी के रहने वाले 70 वर्षीय हरिशंकर कोटेदार है। हरिशंकर के 5 बेटे हैं और सभी का भरापूरा परिवार है।रिश्ते में बहू लगने वाली 35 वर्षीय महिला के परिवार में भी पति और बच्चे हैं, लेकिन दोनों का नैन मट्टका हुआ और फिर घर से भागकर शादी कर ली। दोनों के बीच प्रेम संबंध की जानकारी तब हुई जब वे घर से भाग गए। दोनों के बीच प्यार कब शुरू हुआ और कब दोनों ने शादी करने का फैसला किया ये किसी को नहीं पता।

Related Posts
Post Comments



Comments