धारदार हथियार से बेटी ने किया पिता का कत्ल, ग्राम पंचायत अधिकारी थे अजय

धारदार हथियार से बेटी ने किया पिता का कत्ल, ग्राम पंचायत अधिकारी थे अजय

UP News : उत्तर प्रदेश के कन्नौज से दिल दहला देने वाली खबर आई है, जहां एक किशोरी ने सनसनी खेज वारदात को अंजाम दे डाला। रात में सोते समय किशोरी ने धारदार हथियार से अपने ही पिता का गला रेत दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पिता की चीख पर परिजनों की नींद टूटी तो वारदात की जानकारी हुई। मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के करमुल्लापुर गांव का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी किशोरी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, मृतक के शव को सौ शैय्या अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। 
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिकंदरपुर चौकी अंतर्गत करमुल्लापुर निवासी अजय पाल राजपूत (50) पुत्र मुंशीलाल विकास खंड हसेरन में ग्राम पंचायत सचिव के पद पर तैनात थे। उनके दो पुत्र सिद्धार्थ (18) व अमन (14) के साथ एक पुत्री निधि (16) है। पुत्री इस समय भारतीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज सिकंदरपुर में 12वीं की छात्रा है। लोगों के मुताबिक सोमवार की देर रात परिजन गहरी नींद में सो रहे थे, तभी ग्राम पंचायत सचिव की नाबालिग बेटी ने उनका धारदार हथियार से गला रेत दिया। उनकी चीख पुकार सुन अन्य परिजनों की नींद खुली तो वारदात देख सभी सन्न रह गए। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
 
परिजनों की चीख पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी आ गए। इस बीच सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस पहुंच गई। बेड पर खून से लथपथ पड़े ग्राम पंचायत सचिव को पुलिस सौ शैय्या अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं। घटना के संबंध में परिजनों से भी पूछताछ की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि किशोरी को हिरासत में में लिया गया है। हालांकि अभी इस बारे में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

Post Comments

Comments

Latest News

Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने 21 पुलिसकर्मियों को नई तैनाती दी है। इसमें मुख्य आरक्षी, आरक्षी और महिला...
Ballia में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
Ballia News : 'नकली ' सर्टिफिकेट का खुला राज, स्टाफ नर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Ballia News : पूर्व जिला मंत्री को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
सुलझी डबल मर्डर मिस्ट्री : गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने के लिए प्रेमी बना हैवान 
7 दिसम्बर का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक Rashifal
Ballia News : 100 मीटर की दौड़ में सलोनी और बृजेश ने मारी बाजी