अनुपस्थित मिले सात शिक्षक और दो शिक्षामित्र समेत 11
On
गोरखपुर। शुक्रवार को BEO बीके राय ने खजनी ब्लॉक में सात विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले सात शिक्षक, दो अनुचर व दो शिक्षामित्रों का वेतन BEO ने रोक दिया।
इसमे पूर्व मावि अवराई की सअ रीना यादव व अनुचर पारितोष कुमार, प्रावि अवराई में सअ पूनम कुमारी, कर्मवीर शर्मा व शिक्षामित्र बेबी सिंह, प्रावि खड़हादेउर में सअ अनूप कुमार मद्धेशिया व शिक्षामित्र पुष्पा सिंह, प्रावि डिग्घी में सअ पुष्पलता मौर्य तथापूर्व मावि डिग्घी में सअ शिखा सिंह, प्रकाश चंद्र तथा अनुचर राम निरंजन त्रिपाठी शामिल है।
Tags: गोरखपुर
Post Comments
Latest News
मऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह निलंबित
20 Sep 2024 23:11:03
लखनऊ : संयुक्त शिक्षा निर्देशक आजमगढ़ की आख्या पर शासन ने मऊ में तैनात बलिया के तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक...
Comments