विधायक मुख्तार अंसारी पर कसता जा रहा शिकंजा, अब इस मामले में FIR
On




गाजीपुर। विधायक मुख्तार अंसारी पर पुलिस का शिकंजा कसता ही जा रहा है। रविवार को विधायक की पत्नी अफसां, दोनों बेटे अब्बास व उमर अंसारी समेत 12 लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराया है। मामला नगर के महुआबाग स्थित गजल होटल की जमीन से जुड़ा है। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि बंजर भूमि की बिना किसी अधिकार के ही खरीद व बिक्री की गई है। यह अनियमितता मिलने पर जिला प्रशासन ने नगर कोतवाली में मुख्तार की पत्नी अफसा अंसारी, बेटे अब्बास व उमर बंसारी के अलावा रविन्द्र नाथ शर्मा, श्रीकांत, नंदलाल, जफर अब्बास, सैयद सादिक हुसैन, शिवनाथ सिंह, चंद्रसेन विश्वकर्मा, एवं मोतीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
Tags: गाजीपुर

Related Posts
Post Comments

Latest News
07 Dec 2025 06:09:04
मेषव्यावसायिक सफलता मिलेगी। अपनों का साथ होगा। नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं। पुराने व्यापार में भी बरकत रहेगी।...



Comments