जून में बलिया, बस्ती और आजमगढ़ जनपद का स्थलीय भ्रमण व निरीक्षण करेंगे महानिदेशक स्कूल शिक्षा, देखें नई तारीख
On



लखनऊ। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ विजय किरण आनंद द्वारा बस्ती, बलिया व आजमगढ़ जनपद के स्थलीय भ्रमण व निरीक्षण का कार्यक्रम जून माह में प्रस्तावित है। इस आशय का पत्र तीनों जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षक ( DIOS) तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को भेजा गया है।
बता दे कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ विजय किरण आनंद द्वारा बस्ती, बलिया व आजमगढ़ जनपद का स्थलीय भ्रमण व निरीक्षण पहले ही किया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारण से स्थगित हो गया था। अब पुनः नई तिथि निर्धारित की गई है।
अब महानिदेशक, स्कूल शिक्षा 19 जून 2023 को बस्ती, 22 जून को आजमगढ़ व 23 जून को बलिया जनपद के स्कूलों व विभाग से जुड़े कार्यालयों का स्थलीय भ्रमण व निरीक्षण करेंगे। जारी पत्र में पत्रांकः स०शि०/नियोजन/ कोर टीम / 998/2023-24 दिनांक 24 अप्रैल, 2023 एवं पत्रांकः स०शि० /नियोजन/ कोर टीम / 863/ 2023-24 दिनांक 19 अप्रैल, 2023 द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया है।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
24 Dec 2025 10:15:55
बलिया : जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद की समस्त आबकारी की फुटकर दुकानों के संचालन को लेकर आदेश जारी किया है।...


Comments