तीन बच्चों की मां से प्रेम में झुलसा युवक
On
देवरिया। खामपार थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को प्रेमिका के घर रह रहा युवक संदिग्ध परिस्थिति में झुलस गया। पुलिस ने उसे पीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
आशीष पुत्र वीरेंद्र गांव की ही तीन बच्चों की मां से प्रेम करता है। महिला का पति विदेश में है। पांच दिन से युवक महिला के घर पर रह रहा था। आशीष के मां-बाप दोपहर को महिला के घर पहुंचे तो युवक कमरे में जाकर छिप गया। इसके बाद आशीष के मां-बाप महिला को फटकार लगाए और आशीष को घर भेज देने को कहे। परिजनों के जाने के बाद आशीष व उसकी प्रेमिका के बीच विवाद हो गया। इस बीच आशीष के शरीर में आग लग गई, जिससे वह झुलस गया। आशीष की मां का आरोप है कि महिला ने उसके शरीर में आग लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर कर रही है।
Tags: देवरिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
जेल में हो रही थी रामलीला, वानर बने दो कैदी माता सीता की खोज में फरार ; तलाश में जुटी पुलिस
12 Oct 2024 14:40:45
हरिद्वार की रोशनबाद जेल से दो कैदियों के फरार होने का मामला सामने आया है। खबर है कि वहां रामलीला...
Comments