शौचालय टैंक की सफाई पड़ी भारी : पिता-पुत्र समेत चार की मौत, एक रेफर

शौचालय टैंक की सफाई पड़ी भारी : पिता-पुत्र समेत चार की मौत, एक रेफर

कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बहोरा रामनगर गांव अंतर्गत खपरधिक्का टोला में रविवार की सुबह सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान पिता-पुत्र गैस की चपेट में आने से गिर गए। उन्हें बचाने गए पट्टीदारी के तीन लोग भी सेफ्टी टैंक में गिर गए। इसकी जानकारी होते ही अफरा तफरी मच गई। पांचों लोगों को गंभीरावस्था में कोटवा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने पिता-पुत्र समेत चार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पांचवें को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। 
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नन्द कुशवाहा (45) के घर का सेफ्टी टैंक ओवरफ्लो हो रहा था। इसको देखते हुए नन्द कुशवाहा रविवार की करीब दस बजे अपने बेटे नितेश (25) के साथ ढक्कन खोलकर सफाई करने उतरे। लेकिन गैस की चपेट में आने के कारण टैंक में ही रह गए। घरवालों ने इसकी सूचना पट्टीदारी के लोगों को दी तो आनन्द कुशवाहा (26), दिनेश कुशवाहा (38) व राजकुमार पहुंचे।
 
नन्द कुशवाहा व नितेश की बचाव में ये तीनों टैंक में उतरे, लेकिन निकल नहीं पाए। इससे पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। सेफ्टी टैंक साफ करने वाली मशीन मंगाई गई। टैंक साफ कराकर पांचों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में सभी को कोटवा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने नन्द कुशवाहा, उनके पुत्र नितेश कुशवाहा, आनन्द और दिनेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, राजकुमार को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसो की सूचना मिलते ही डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जायसवाल, एएसपी रितेश सिंह, एसडीएम सदर महात्मा सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये। अधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी ली। 
Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
बलिया में प्रभारी मंत्री ने किया 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ
बलिया में सुभासपा ने फूंका AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला, पार्टी नेता शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ये ऐलान
बलिया में स्कूल से घर लौट रहे किशोर के लिए काल बना बाढ़ का पानी
Road Accident in Ballia : बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
पति ने पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, पूरी तरह फिल्मी है ये कहानी
बलिया में बाइकों की भीषण टक्कर, सिपाही की दर्दनाक मौत