विश्व उर्दू दिवस आज : बलिया में होगी गोष्ठी, तैयारी पूरी




Ballia News : अंजुमन तरक़्क़ी-ए-उर्दू बलिया के बैनर तले विश्व उर्दू दिवस के उपलक्ष में गोष्ठी का आयोजन दिनांक 10 नवंबर को 10 बजे दिन में चन्द्र अवध उत्सव हाल मवेशी अस्पताल रोड निकट जिला चिकित्सालय बलिया पर किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर मुहम्मद ताहिर विभागाध्यक्ष उर्दू शिबली नेशनल कॉलेज आज़मगढ़ व विशिष्ट अतिथियों में मौलाना ज़ुबैर नदवी उस्ताद हदीस नदवतुल ओलेमा लखनऊ, खालिद अमीर खान प्रधानाचार्य एमएएच इण्टर कॉलेज ग़ाज़ीपुर, मुमताज़ अहमद ज़िला प्रबोशन अधिकारी बलिया, प्रोफेसर जैनेन्द्र पांडेय हिंदी विभग एमएमटीडी कॉलेज बलिया, हाजी सोहैल खान इतिहासकार ग़ाज़ीपुर, प्रोफेसर प्रमोद शंकर पाण्डेय हिंदी विभाग जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया, शशि प्रेम देव प्रधानाचार्य कुंवर सिंह इण्टर कॉलेज बलिया, शिवजी रसराज हिदी प्रचारणी सभा बलिया आदि सम्मिलित होंगे।
गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ मज़हर आज़मी व संचालन डॉ अब्दुल अव्व्ल करेंगे। अंजुमन के संरक्षक डॉ हैदर अली खान व सदर नूरुल हुदा ने सभी उर्दू प्रेमियों से गोष्ठी में शिरकत की अपील की है। यह जानकारी अंजुमन के जनरल सेक्रेटरी डॉ अब्दुल अव्व्ल ने दी है।

Related Posts
Post Comments



Comments