इस प्यार का क्या नाम दूं : बलिया में शादी के 25 साल बाद पति के मित्र संग पत्नी की आंखें हुई चार, फिर...




बलिया : बांसडीह क्षेत्र के एक गांव की 45 वर्षीय महिला का अपने पति के मित्र व पड़ोसी पर दिल आ गया, फिर क्या था वह पड़ोसी के ही घर में रहने लगी। मामले को लेकर गांव में घमासान मच गया। महिला के पति ने वाद विवाद करते हुए पुलिस में शिकायत किया। रविवार को कोतवाली परिसर में मामले को लेकर दिन भर चली पंचायत के बाद महिला ने अपनी बात मनवा ही ली और उसका पति भी उसे छोड़ने पर राजी हो गया।
महिला लगभग शादी के बाद 25 वर्ष से अपने पति के साथ रह रही थी। उसे एक बेटा भी हुआ था, लेकिन बाद में उसका देहांत हो गया। इसी दौरान गांव का ही एक व्यक्ति जो उसके पति का मित्र था, उसका महिला के घर अक्सर आना आता रहता था। उससे महिला का प्रेम हो गया, जो काफी दिनों तक गुपचुप परवान चढ़ता रहा।
फिर अचानक महिला कुछ दिन पूर्व अपने मायके चली गयी, जहां से वह कुछ दिनों बाद भी वापस नहीं लौटी तो पति वापस लाने पहुंचा, जहां उसने कह दिया कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहेगी। उसने स्पष्ट रूप से अपने प्रेमी का नाम लेकर कह दिया कि अब वह उसके साथ ही रहेगी। महिला शनिवार को अचानक अपने प्रेमी के घर में आकर रहने लगी।
कोतवाली में महिला के पति, प्रेमी व महिला के बीच ग्रामीणों की उपस्थिति में घंटों पंचायत चली, लेकिन महिला इस बात पर अड़ी रही कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी। पंचायत में यह तय हुआ कि महिला पहले अपने पति से तलाक लेगी। इसके बाद अपने प्रेमी के साथ रह सकेगी। इस दौरान उसे गांव में भी नहीं रहना होगा। पति से तलाक के बाद वह गांव में उसके साथ रहने के लिए स्वतंत्र होगी। मामले को लेकर कोतवाली में दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही।

Related Posts
Post Comments



Comments