बलिया : घाघरा में खो गया विकास, गोताखोरों के माध्यम तलाश में जुटी पुलिस
On



बलिया : सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयू नदी के सहजानंद घाट पर स्नान करते वक्त महाराजपुर निवासी विकास सिंह (22) पुत्र शत्रुघ्न सिंह डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेवती से गोताखोर बुलवाकर तलाश शुरू करा दी, पर देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी थी। उधर, डूबे युवक के घर-परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि विकास सिंह मंगलवार की शाम सहजानंद घाट पर सरयू नदी में नहाने गया था। पानी में अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने रेवती से गोताखोरों को बुलाकर छानबीन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि विकास परवल का व्यापारी था, जो गंगा उस पार से नाव से इस पार आ रहा था। लेकिन नाव खुलने में लेट हुई तो स्नान करने लगा और हादसे का शिकार हो गया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Latest News
05 Jan 2026 12:22:15
बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सुखपुरा में गांव के बाहर स्थित बुढ़वा शिव मंदिर से चोरों द्वारा मंदिर...


Comments