बलिया : परिषदीय विद्यालय के पूर्व छात्राओं द्वारा स्टेट चैम्पियनों का अनूठा सम्मान

बलिया : परिषदीय विद्यालय के पूर्व छात्राओं द्वारा स्टेट चैम्पियनों का अनूठा सम्मान

Ballia News : अयोध्या में सम्पन्न 68वें राज्य स्तरीय विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता में जनपद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरवां कलां, गड़वार के पूर्व व वर्तमान छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर दमदार प्रदर्शन किया। विद्यालय की पूर्व छात्रा कुमारी अर्चना व कुमारी कृतिका (सुखपुरा इण्टर कॉलेज में अध्ययनरत) ने टीम इवेंट में क्रमशः सिल्वर और गोल्ड जीता।

जबकि बालक वर्ग में विद्यालय के पूर्व छात्र रोशन शुक्ला ने भी टीम इवेंट में सिल्वर जीता, जो वर्तमान में सुखपुरा इण्टर कॉलेज में अध्ययनरत हैं। वहीं विद्यालय के पूर्व छात्र अंकित कुमार ने एकल स्पर्धा में गोल्ड जीतकर प्रदेश में परचम लहरा दिया है। वहीं, विद्यालय के वर्तमान छात्र राजाबाबू और रितनेश ने भी क्रमशः सिल्वर और ब्रांज मेडल जीतकर आजमगढ़ मण्डल को गौरवान्वित किया।

विद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्राप्त ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय की पूर्व छात्रा कुमारी नेहा ने अन्य दो सहयोगियों प्रीति व रिमझिम ठाकुर (तीनों सुखपुरा इण्टर कॉलेज की छात्रा हैं) के साथ मिलकर समस्त विजेता छात्र-छात्राओं का पुष्प वर्षा करने के साथ ही अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।

यह भी पढ़े ददरी मेला की व्यवस्था से बेदखल हुए नगर पालिका चेयरमैन, बलिया DM को मिला संचालन का पूरा अधिकार

वहीं अपने शिक्षक शंकर कुमार रावत को अंगवस्त्रम सहित स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। शेष प्रतिभागी जिन्होंने स्थान नहीं बना पाया यथा अमित कुमार, विवेकानंद पटेल, अंगद, रजनीश, मधु, निधि और युवराज रावत को भी सम्मानित किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरवां कलां के पूर्व छात्राओं द्वारा किए गए इस सम्मान की चर्चा पूरे सूबे में हो रही है। ज्ञात हो कि विजेता बच्चे महाराष्ट्र में होने वाले नेशनल गेम में ट्रायल के उपरान्त उ.प्र. का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यह भी पढ़े बलिया में EVM और वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : दोषसिद्ध अभियुक्त को 5 वर्ष सश्रम कारावास, अर्थदंड भी Ballia News : दोषसिद्ध अभियुक्त को 5 वर्ष सश्रम कारावास, अर्थदंड भी
बलिया : OPERATION CONVICTION के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग की प्रभावी...
वारदात के 7 घंटे बाद ही बलिया पुलिस को मिली सफलता, बदमाश का हॉफ एनकाउंटर
26 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में 8 दिसंबर से राष्ट्रीय कुश्ती, प्रतिभाग करेगी 28 राज्यों की टीमें
प्राथमिक विद्यालय और सचिवालय पर चल रहे SIR गणना प्रपत्रों की प्रगति का बलिया DM ने लिया जायजा, दिए निर्देश
Ballia News : कच्ची दारू बनाने वाले चार गिरफ्तार
बलिया में नगर पालिका के सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म