बलिया : किशोरी से गैंगरेप, फरार दो अभियुक्त गिरफ्तार




बलिया : पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बांसडीह रोड थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने धारा 34, 376डीए, 343, 506, 363, 366, 120बी आईपीसी व 5(जी)(एल)/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित फरार चल रहे पुरस्कार घोषित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
बांसडीह रोड पुलिस टीम के उप निरीक्षक रामशरण यादव मय हमराह हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कां. सुदर्शन व रमेश यादव ने मुखबिर खास की सूचना पर पुरस्कार घोषित सागर कुमार पुत्र संजय राम (निवासी काशीराम आवास कालोनी टकरसन थाना बांसडीह रोड, बलिया) व मेहताब आलम पुत्र कलामूद्दीन (निवासी काशीराम आवास कालोनी टकरसन थाना बांसडीह रोड, बलिया) को काशीराम आवास से सोना डाबर की तरफ जाने वाले रास्ते पर समय गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए पुलिस ने अभियुक्तों को चालान न्यायालय भेज दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments