बलिया में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया 40 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास

बलिया में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया 40 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास

बलिया : प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बुधवार को माल्देपुर गंगा घाट व चैनछपरा में करीब 40 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले बाढ़ अवरोधक कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजन कर कार्य का शुभारंभ कराया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने मौके पर मौजूद बाढ़ व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बाढ़ आने से पूर्व सभी कार्यों को मानक के अनुरूप पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

कहा कि माल्देपुर, हैबतपुर व खोरीपाकड़ आदि गांव तथा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे को बचाने के लिए यह कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में इस कार्य को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही अक्षम्य होगी। सभी कार्यों को विभागीय अधिकारी खुद की देखरेख में कराएं। इन कार्यों के होने से निश्चित तौर पर काफी बड़ी आबादी को बाढ़ से राहत मिलेगी। कहा कि बाढ़ अवरोधक कार्यों के अलावा यहां जल परिवहन के भी कई कार्य होने हैं। यहां डाल्फिन व्यू प्वाइंट भी जल्द शुरू होगा। इसके अलावा यहां आटोमेटिक पीपा पुल लगाने के साथ ही दो जेट्टी भी बनेगी।

गंगा किनारे जहाजों के तकनीकी टीम व चालक आदि को प्रशिक्षित करने के लिए एक कालेज बनाने का भी प्रस्ताव दिया गया है,जो जल्द पास हो जाएगा। अभी इन कार्यों के बाद एक किमी तक आगे और भी बाढ़ अवरोधात्मक कार्य होगा। कहा कि जिले को बाढ़ से मुक्ति दिलाने के लिए कई कार्य होने हैं। जल्द ही मुख्यमंत्री जी से मेडिकल कालेज का भी शिलान्यास कराएंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, आदर्श सिंह, कमालुद्दीन आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े 28 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Monday, ज्योतिष गुरु पडित अतुल शास्त्री से जानिएं आज का राशिफल 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र की मजबूती के लिए कही बड़ी बात छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र की मजबूती के लिए कही बड़ी बात
बलिया : टीडी कालेज बलिया तथा मर्यादा पुरूषोत्तम महाविद्यालय रतनपुरा (मऊ) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह की 11वीं पुण्यतिथि...
CDO के सहयोग से बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बनें आकर्षण का केन्द्र, शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे गैर जनपद के बच्चे
बलिया को सावन में मिला रेलवे का बम्पर गिफ्ट ! चलेगी दो नई ट्रेनें
ABVP की 'आग' में झुलसे बलिया नगर कोतवाल !
30 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
IAS रिंकू सिंह राही ने सबके सामने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, Video वायरल
Ballia में काल बना करंट, युवक की मौत