बलिया में ट्रैक्टर बना काल, युवक की ऑन द स्पॉट मौत
On



बलिया : खेत किनारे खड़े होकर धान की कटाई कराने के लिए हार्वेस्टर मशीन का इंतजार कर रहे युवक की मौत सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर से कुचल कर हो गयी। सूचना पर पहुंची नगरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगरा नगर के जजला निवासी ज्वाला सिंह (35) अपने खेत के धान की कटाई के लिए जजला टांडी के समीप खेत में चल रहे हार्वेस्टर का सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ाकर इंतजार कर रहे थे। बाइक के पीछे हार्वेस्टर के साथ लगे दो ट्रैक्टर खड़े थे। इसी बीच पीछे खड़े दूसरे ट्रैक्टर के धक्के से ट्रैक्टर चालू होकर आगे खड़े बाइक सवार के ऊपर चढ़ गया, जिसमें बाइक पर बैठे युवक की मौत हो गयी।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments
Latest News
12 Nov 2025 22:30:09
बलिया : फेफना विधानसभा के चारों मंडलों के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में मतदाता गहन पुनरीक्षण एसआईआर व स्नातक मतदाता...


Comments