बलिया में घर का ताला तोड़कर चोरों ने पार किया सात लाख का आभूषण
On




बलिया : शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर उदयभान नई बस्ती में ताला तोड़कर चोरों ने लगभग सात लाख रूपए के सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। पीड़िता संध्या श्रीवास्तव ने मामले में सोमवार को तहरीर दी है।
पीड़िता के अनुसार वह 19 मई को शहर से बाहर गई थी। 20 मई यानी सोमवर को पड़ोसी द्वारा अवगत कराया गया कि मेरे घर का ताला टूटा हुआ है। घर पहुंची तो देखा कि आलमारी तोड़कर चोरों ने आठ जोड़ी सोने का झूमका, तीन सोने का मंगलसूत्र, आठ सोने की अंगूठी, दो सोने का मंगटीका, दो सोने का नथिया, सात जोड़ी चांदी की पायल, 15 सोने के नीक की कील आदि गायब है। बताया कि मूल्य लगभग सात लाख रूपए हैं। उधर इस संबंध में शहर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
रोहित सिंह मिथिलेश


Related Posts
Post Comments
Latest News
01 Jul 2025 06:15:59
मेषआज संतान से जुड़ी जिम्मेदारियों में लापरवाही न करें। भावनाओं पर काबू रखें और अपनी निजी बातें दूसरों से साझा...
Comments