राष्ट्रीय अविष्कार अभियान : बलिया में बेसिक के बच्चों के लिए 18 लाख स्वीकृत, होंगे ये कार्यक्रम




Ballia News : समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत जिले के सभी शिक्षा क्षेत्रों को एक-एक लाख की दर से 18 लाख रुपये उपलब्ध कराया गया है। इसकी जानकारी देते हुए जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) ओपी सिंह ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् बच्चों की क्वीज प्रतियोगिता व एक्सपोजर विजिट कराया जायेगा।
ब्लाक स्तर पर क्वीज प्रतियोगिता/एक्सपोजर विजिट से सम्बन्धित समस्त व्यवस्था (यथा यात्रा व्यय, लंच, जलपान, बच्चों के लिए किट/स्टेशनरी) के लिए प्रति छात्र एक रुपया की दर से 100 बच्चों के लिए प्रति ब्लाक एक लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस तरह 18 ब्लाक हेतु कुल धनराशि रुपये 18,00,000/- (अठारह लाख मात्र) की लिमिट बीआरसी स्तर पर जारी करने की अनुमति पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय अविष्कार मद से करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।


Comments