बलिया : लोकरंग उत्सव में होगा लोक कलाकारों का जमावड़ा, 'लोक से लोकतंत्र' है थीम

बलिया : लोकरंग उत्सव में होगा लोक कलाकारों का जमावड़ा, 'लोक से लोकतंत्र' है थीम

बलिया : बलिया की साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था संकल्प द्वारा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से लोक कलाकारों को मंच प्रदान करने एवं लोक कलाओं को जीवंत करने के लिए दो दिवसीय लोकरंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का थीम 'लोक से लोकतंत्र' होगा। इसको लेकर बलिया कलेक्ट्रेट स्थित ड्रामा हाल में रविवार को आयोजन समिति की बैठक हुई। इसमें तैयारी के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया। 

संकल्प संस्था के सचिव आशीष त्रिवेदी ने बताया कि 16, 17 मार्च को यह आयोजन होगा। इसमें जनपद के अलावा अन्य जनपद के भी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। स्थानीय कलाकारों को विशेष महत्व दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोकरंग उत्सव के आयोजन से पहले लोकगीत गायन प्रतियोगिता कराई जाएगी, जिसमें से चयनित कलाकारों को लोक गायक शैलेन्द्र मिश्र के निर्देशन में परम्परागत लोक गीत का एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। तत्पश्चात उन कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा। डॉक्टर इफ्तिखार खान के निर्देशन में कला प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। उसमें चयनित कलाकृतियों की प्रदर्शनी कार्यक्रम स्थल पर लगायी जाएगी।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एक समिति बनाई गई, जिसमें  उपेंद्र सिंह, उमेश सिंह डॉक्टर इफ्तेखार खान, डॉक्टर कदम्बिनी सिंह, ट्विंकल गुप्ता, वंदना गुप्ता, शैलेंद्र मिश्र, कृष्ण कुमार यादव मिट्ठू, आनंद कुमार चौहान और अनुपम पांडेय को शामिल किया गया है। बैठक में आनंद कुमार चौहान, सुशील केसरी, अनुपम पांडेय, आलोक यादव, राहुल चौरसिया, यश गुप्ता,  रामकुमार, मौसम कुमार,  अमन, जन्मेजय, कुमार धैर्य, गुड़िया चौहान, आलिया, शालिनी गुप्ता, सुप्रिया, खुशी, भाग्यलक्ष्मी, रिया, श्रेया व सानिया इत्यादि उपस्थित रही।

यह भी पढ़े बलिया में बढ़ी ठंड... दो दिन स्कूलों में अवकाश, देखें बीएसए का आदेश

Post Comments

Comments

Latest News

एक वर्षीय मासूम ने शहीद पिता को दी मुखाग्नि, कलेक्टर समेत अफसर भी हुए भावुक एक वर्षीय मासूम ने शहीद पिता को दी मुखाग्नि, कलेक्टर समेत अफसर भी हुए भावुक
हापुड़ : जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए भीषण सड़क हादसे में शहीद हुए हापुड़ जनपद के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के...
उद्योग व्यापार मंडल बिल्थरारोड के नगर अध्यक्ष बनें निलेश कुमार दीप
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर बलिया में उत्सव
Ballia में इंस्टाग्राम Story विवाद में युवक को घोंपा चाकू
भक्ति, उल्लास और राष्ट्रचेतना से परिपूर्ण वातावरण में Varenya International School में हुआ विविध कार्यक्रम
बलिया में जिला वॉलीबाल चैंपियनशिप का भव्य आगाज
बलिया में दर्दनाक Road Accident : ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, साथी रेफर