राज्यपाल ने JNCU Ballia के सामाजिक कार्यों एवं बचत उपायों की सराहना की, समीक्षा बैठक में दी श्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रेरणा

राज्यपाल ने JNCU Ballia के सामाजिक कार्यों एवं बचत उपायों की सराहना की, समीक्षा बैठक में दी श्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रेरणा

बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के एक वर्ष की प्रगति एवं नैक के लिए दाखिल होने वाली सेल्फ स्टडी रिपोर्ट की समीक्षा विवि की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को राजभवन में की। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने सत्र 2023-2024 की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। समीक्षा बैठक में राज्यपाल ने विवि द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की।

कहा कि ऐसे कार्यक्रम से विवि समाज में जागरूकता लाने के साथ ही बेहतर समाज बनाने में भी अपना योगदान कर सकता है। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गांवों में स्वच्छता, महिलाओं के स्वास्थ्य और बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कुलाधिपति ने विवि के बचत उपायों की भी सराहना की। कहा कि संसाधनों का समझदारी से प्रयोग ही संस्थान के विकास की कुंजी है।

कहा कि जेएनसीयू बलिया द्वारा किए जा रहे कार्य नैक में अच्छा ग्रेड लाने में सहायक होंगे। इन कार्यो के बेहतर दस्तावेजीकरण की जरूरत है। कुलाधिपति ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए भी कई निर्देश दिए। कहा कि विवि द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी की प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारने के प्रयत्न करना चाहिए। सत्र के प्रारंभ से ही यह कार्य शुरू हो जाना चाहिए, ताकि अध्ययन पूर्ण होने तक विद्यार्थी का समग्र विकास संभव हो सकें।

यह भी पढ़े बलिया में 17 लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार, पांच पर मुकदमा

कुलाधिपति ने विवि की टीम को बेहतर कार्य करने की भी प्रेरणा दी। कहा कि विवि के विकास से विश्वविद्यालयीय कर्मचारियों की सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ती है। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय को नैक में अच्छी ग्रेडिंग प्राप्त करने और छात्रों के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में एसीएस सुधीर बोवडे, राज्यपाल के ओएसडी पंकज एल जानी, कुलसचिव एसएल पाल के साथ परिसर के प्राध्यापक डाॅ. छबिलाल, डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय, डाॅ. स्मिता, डाॅ. संजीव कुमार, डाॅ. विनीत सिंह, डाॅ. प्रियंका सिंह, डाॅ. अजय चौबे, डाॅ. संदीप, डाॅ. विवेक यादव, डाॅ. मनोज आदि ने प्रतिभाग किया। 

यह भी पढ़े कार्तिक पूर्णिमा स्नान : प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी ने परखी व्यवस्थाएं

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia में बड़े भाई ने कर दिया कांड, छोटा रेफर Ballia में बड़े भाई ने कर दिया कांड, छोटा रेफर
बलिया : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के उधौ दवनी गांव में मामूली विवाद के बीच बड़े भाई ने छोटे भाई पर...
चकबंदी कार्यालय की गंदगी और अव्यवस्थाओं पर BALLIA DM सख्त
Ballia News : बूथवार एचडी वोटर्स की सूची राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराने का निर्देश
बलिया में 'फेफना खेल महोत्सव' : 100 मीटर दौड़ में ऊषा और विक्की को स्वर्ण
बलिया में दिवंगत रसोईया के घर सहयोग की पोटली लेकर पहुंचा प्राथमिक शिक्षक संघ
इन-इन तारीखों को निरस्त रहेगी यह पैसेंजर ट्रेन, इनका बदला रूट
Half Encounter in Ballia : गलत काम में शामिल युवक पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार