बलिया : न्यायोचित मांगों के समर्थन में बेलहरी ब्लाक के शिक्षक संकुलों का पद से इस्तीफा




Ballia News : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी बलिया के तत्वावधान में बेलहरी ब्लॉक के सभी शिक्षक संकुलों ने अपनी न्यायोचित मांगों के समर्थन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित सामूहिक त्याग पत्र खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि कार्यालय सहायक जितेन्द्र चौधरी को सौंपा। कहा कि संकुल शिक्षक का अतिरिक्त कार्य भार होने से वे अपने मूल पद के दायित्वों को अच्छी तरह से पूरा नहीं कर पा रहे है। साथ ही शिक्षक संकुल का पद दो वर्ष का ही है, जो कब का पूरा हो गया है। उक्त कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के शिक्षक संघ के अध्यक्ष शशिकांत ओझा, मंत्री संतोष सिंह, बीके पाठक, राजीव दुबे, शिव प्रकाश तिवारी, अजय चौबे, पीर गुलाम, जीवेश सिंह, विजय मिश्र, सुनील यादव, सतीश मिश्र, अवनीश कुमार, सतीश मिश्र, आनन्द प्रकाश सिंह, पीर गुलाम, मोहन जी पाठक, सुनील यादव, अलका शुक्ला, शिव प्रकाश तिवारी, आशुतोष ओझा, बृजेश द्विवेदी, राजीव दुबे, अमित सिंह आदि उपस्थिति रहे।
के साथ साथ सभी शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।


Comments