बलिया : हरिनाम संकीर्तन एवं विष्णु सहस्त्र नाम पाठ का समापन, स्वामी हरिहरा नन्द जी ने दिये यह संदेश
Ballia News : श्री श्री 1008 श्री हरिहरा नन्द जी महाराज ने मुरारपट्टी मठिया पर हरिनाम संकीर्तन के समापन पर कहा कि भगवान का भजन 'मंगल भवन अमंगल हारी' ही होता हैl मनुष्य जैसा कर्म करता है, वैसा फल उसे भुगतना पड़ता है। उससे बचने का एक मात्र उपाय हरि नाम संकीर्तन है।
ब्रम्हालीन श्री श्री 1008 श्री शिव स्वरूप जी की पुण्य स्मृति में मुरारपट्टी मठिया पर भक्तों द्वारा आयोजित हरिनाम संकीर्तन एवं बिष्णु सहस्त्र नाम पाठ के समापन पर स्वामी हरिहरा नन्द जी ने कहा कि बड़े भाग्य से मनुष्य जीवन मिला है, जो इसको भोग भोगने का साधन बनानते हैं वे मृत्यु के पश्चात पछताते हैं। भजन से कामनापूर्ति एवं कष्ट निवारण होता हैं। इस अवसर पर अखिलेश पाठक, पवन पाठक, कृष्ण कुमार पाठक, यतेन्द्र मिश्रा, कमलेश दुबे, धर्मबीर उपाध्याय, धर्मपाल स्वर्णकार, दयाशंकर पाठक, पुरुषोतम तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। बता दे कि 27 अक्टूबर को भंडारा का आयोजन है।
Comments