बलिया : नदी में कूदी छेड़खानी पीड़िता, पब्लिक ने बचाई जान ; सामने आई ये वजह
बलिया : नरही थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के पास एक युवती ने पुल से मंगई नदी में छलांग लदा दी। आस-पास के लोगों ने उसकी जान बचाकर थाने पहुंचाया। पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश की वजह आरोपितों पर धमकाने का बताया है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक दिन पहले ही पीड़िता की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती का आरोप है कि दो दिन पूर्व शौच के लिए जाते समय बगीचे में चार युवकों ने उसके साथ छेड़खानी और मारपीट की। इस मामले में सोमवार को पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित सचिन को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच मंगलवार को बैरिया गांव के पास पुल से युवती मंगई नदी में कूद गई। युवती का आरोप है कि मुकदमा दर्ज कराने के बाद आरोपित उसके पिता और भाई की हत्या करने की धमकी दे रहे है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments