दियरांचल में बरामद हुई 16 लाख की क्रेजी रोमियो

दियरांचल में बरामद हुई 16 लाख की क्रेजी रोमियो

रेवती (बलिया)। पुलिस व स्वाट पुलिस टीम बलिया द्वारा थाना क्षेत्र के गोपालनगर दियरांचल से घाघरा उस पार बिहार भेजने के लिए डीसीएम गाड़ी से सड़क पर उतार रहे दिल्ली निर्मित 180 एमएल की 19200 शीशी लगभग 400 पेटी क्रेजी रोमियो विस्की शराब कीमत 16 लाख सहित एक डीसीएम, एक ट्रैक्टर व एक बाईक को बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस के आने की भनक लगते ही मौके से चालक व अन्य फरार हो गए। पुलिस द्वारा पांच लोगों के खिलाफ़ प्राथमिक दर्ज कर मामलें की जांच की जा रही है।



पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ के निर्देश तथा सीओ बैरिया उमेश यादव के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ़ चलाई जा रहे अभियान के अंतर्गत मुखबीर से सूचना मिलने पर एस एच ओ राकेश सिंह, स्वाट टीम बलिया के प्रभारी विनित राय द्वारा संयुक्त रूप से एस आई परमानंद त्रिपाठी, एस आई अखिलेश मौर्य आदि पुलिस फोर्स के साथ सोमवार को सुबह गोपालनगर दियरांचल में औचक छापामारी की गई। गोपालनगर में सड़क के किनारे डी सी एम गाड़ी से शराब की पेटी उतार कर ट्रैक्टर से घाघरा घाट ले जाने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच पुलिस के आने की भनक लगते ही मौके पर चालक सहित अन्य लोग फरार हो गये। पुलिस द्वारा शराब के कारोबार में लिप्त सुरेश यादव, लल्लन यादव, भोला राम, जयनारायण, गोपालनगर व विजय पासवान दतहाँ पांच लोगों के खिलाफ़ प्राथमिक दर्ज कर मामलें की जांच की जा रही है ।

एसपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण

रेवती (बलिया)। आचार संहिता के अनुपालन के मद्देनजर क्षेत्र भ्रमण पर निकले पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने स्थानीय थाना का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने गोपालनगर दियरांचल में सोमवार की सुबह बरामद की गई 400 पेटी शराब के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा बरामदगी के लिए पुलिस टीम की प्रसंसा की । उन्होंने आचार संहिता के अनुपालन में अपराध के नियंत्रण व अपराधियों के खिलाफ़ लगातार कार्यवाही करते रहने हेतू निर्देशित किया । थाना स्तर पर 107/116 ,गुन्डा एक्ट के तहत की गई कार्यवाही के संबंध में आवश्य निर्देश दिया । इस अवसर पर सी ओ बैरिया उमेश यादव,एस एच ओ राकेश सिंह,एस आई परमानंद त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट अनिल केसरी

Post Comments

Comments

Latest News

28 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Sunday, पढ़ें आज का राशिफल 28 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Sunday, पढ़ें आज का राशिफल
मेष अज्ञात भय सताएगा। फालतू के खर्चें होंगे। सर दर्द, नेत्र पीड़ा संभव है। प्रेम, संतान की स्थिति काफी बेहतर...
म्यूटेशन में लापरवाही पर बलिया डीएम का बड़ा एक्शन... इस कार्यालय के सभी कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश
'अंधा युग' से संकल्प रंगोत्सव का आगाज़, बलिया के रंगमंच को मिली नई ऊंचाई
बलिया में 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मां-बेटे समेत तीन पर मुकदमा
इंसानियत अभी जिन्दा है : बीएसए बनें जरिया, आजमगढ़ से मुस्कुराते हुए घर पहुंचा बलिया का मुकेश
मेरा बॉयफ्रेंड सिर्फ मेरा है... गर्लफ्रेंड ने बीच सड़क पर दूसरी छात्रा को बेल्ट से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, VIDEO वायरल
इन विन्दुओं पर बलिया पुलिस का फोकस, क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश