नेशनल फायर सर्विस डे : बलिया में 66 फायरमैन को श्रद्धा सुमन
On



बिल्थरारोड, बलिया। श्रेयन फायर एन्ड सेप्टी चेरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर नवल मद्धेशिया ने मंगलवार को नेशनल फायर सर्विस डे के अवसर पर उन 66 फायरमैंन को श्रद्धा सुमन अर्पित किया, जो कर्तव्य पालन में अपनी जान गंवा दिये थे।
लॉक डाउन की वजह से श्री मद्धेसिया ने नगर स्थित अपने घर पर ही उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। बताया कि 14 अप्रैल 1944 का दिन था, जब फोर्टस्टीकेन नाम की मालवाहक जहाज मुम्बई में अचानक आग लग गई। जहाज में रूई की गांठें, विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे। आग लगने की खबर मिलते ही मुंबई फायर सर्विस के सैकड़ों अधिकारी व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया। अपनी जान की परवाह किए बगैर अदम्य साहस और बहादुरी दिखाते हुए इन जांबाज सैनिकों ने आग को बुझाने की पूरी कोशिश की और आग को काबू में कर भी लिया गया। लेकिन जहाज पर विस्फोटक सामग्री होने के कारण 66 फायरमेन आग की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे। इन 66 सैनिकों ने जिस साहस और बहादुरी का परिचय दिया था, उसी की याद में हर साल 14 अप्रैल को देश भर में नैशनल फायर सर्विस डे मनाया जाता है।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
08 Nov 2025 06:16:12
मेषपराक्रमी बने रहेंगे। व्यावसायिक सफलता मिलेगी। धनार्जन होगा। अपनों में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी...



Comments