बलिया : सबकों खुशी देने वाले मायूस, कुछ करो ना सरकार
On




बलिया। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था डगमगा गई हैं, लेकिन एक भूखे पेट के लिए इस ब्यवस्था को समझना बड़ा ही कठिन काम है। जिस प्रकार मजदूर, गरीब के रोजगार बंद हो जाने से परिवार पर खाने का संकट आ गया है, उसी प्रकार प्रकार गायक व कलाकार भी अछूते नहीं है।
चैत्र, विभिन्न पर्व व लगन के दौरान ये कलाकार अपने हुनर का प्रदर्शन कर अपना पर्याप्त भरण पोषण कर लेते थे। लेकिन लंबे लॉक डाउन के चलते इनके समक्ष भी भूखमरी की नौबत आ चुकी हैं। आज हमेशा प्रसन्नचित्त रहने वाले कलाकार मायूस नजर आ रहे हैं, फिर भी अपने गीतों के माध्यम से फेसबुक व यूट्यूब पर पूरी दुनिया को खुश करने में लगे हुए हैं। आभाव में जी रहे ऐसे कलाकारों के जीविकोपार्जन के लिए शासन-प्रसाशन को संज्ञान में लेना चाहिए, ताकि इनका भी पेट भरा जा सके।
अरविंद कुमार उपाध्याय
संगीत प्रशिक्षक व अध्यक्ष प्रशिक्षित संगीत बेरोजगार संघ बलिया
Tags: बलिया


Related Posts
Post Comments
Latest News
01 Jul 2025 23:29:56
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गाँव में बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी...
Comments