बलिया : खनन मामले में नपे थानाध्यक्ष, ये है पूरा मामला
On




चितबड़ागांव, बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के हॉटस्पॉट क्षेत्र कारो में मिट्टी खनन मामले में जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्राली छोड़ने को लेकर चितबड़ागांव थानाध्यक्ष लाइन हाजिर किये गये हैं। प्रकरण में सीओ सदर जांच के घेरे में आ गये है।
कारो ग्राम में 31 मई को काली चरण राजभर अपने घर के निर्माण कार्य के लिये मिट्टी का खनन करा रहे थे। इसकी जानकारी पर चितबड़ागांव थानाध्यक्ष हरिराम मौर्य ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर जेसीबी व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। इसकी रिपोर्ट थानाध्यक्ष ने अगले दिन सीओ सदर कार्यालय को प्रेषित कर दिया। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक चन्द्रकेश सिंह ने जब्त जेसीबी व ट्रैक्टर को छोड़ दिया।
इस मामले में जिलाधिकारी व खनन अधिकारी को कोई रिपोर्ट नही भेजी गई। यही नही हॉटस्पॉट क्षेत्र में खनन होने के बाद भी मुकदमा दर्ज नही किया गया। दफा 207 में वाहन जब्त होने के बाद वाहन छोड़ने सम्बन्धी क्षेत्राधिकार संभागीय परिवहन अधिकारी में निहित है, लेकिन सीओ सदर ने अधिकार क्षेत्र से परे जाकर वाहन को छोड़ दिया।
इस बीच, मामले की शिकायत अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी तक पहुंच गई। इधर, अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने स्थलीय जांच के बाद सम्बंधित अभिलेखों का परीक्षण किया तथा अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद थानाध्यक्ष हरेराम मौर्य को हटा दिया है। वही, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत राकेश सिंह को नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया है।
Tags: बलिया


Related Posts
Post Comments
Latest News
01 Jul 2025 23:29:56
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गाँव में बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी...
Comments