बलिया और बिहार में होती रही 'लालू' की तलाश, सन्नाटे को चीरता रहा चीत्कार

बलिया और बिहार में होती रही 'लालू' की तलाश, सन्नाटे को चीरता रहा चीत्कार


बैरिया, बलिया। विधाता के खेल के आगे किसी की नहीं चलती है। सोमवार को एक ही साथ सरयू नदी में पांच बच्चों के डूब जाने की अभूतपूर्व घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस हृदयविदारक घटना से फखरू टोला डेरा गांव में मातम पसरा हुआ है। दूसरे दिन भी गांव में किसी के घर चूल्हा नहीं जला। घर की महिलाओं के रोने व विलाप करने से वहां पहुंचने वाले लोगों के आंखों से बरबस ही आंसू निकल आ रहे हैं। मृत अप्पू की मां बलवंती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। रह-रह वह अचेत हो जा रही है। वहीं अप्पू की छोटी बहने भैया-भैया कहकर दहाड़ मार कर रो रही है।

अप्पू की मां बलवंती देवी


                     अप्पू की बहन
लवकुश की मां संगीता देवी तो मानो सुधबुध ही खो बैठी है। विकास के मां बाप हैदराबाद में हैं। लॉक डाउन के कारण नहीं आए हैं। घर में बूढी दादी मोनाको देवी रह-रह कर बेहोश हो जा रही है। 70 वर्षीया मोनाको देवी अपनी बुढौती पोता विकास के सहारे आराम से काट रही थी, लेकिन वह भी उन्हें छोड़कर चला गया। विशाल की मां रमावती देवी का भी रोते-रोते बुरा हाल है। रह-रह कर वह विशाल-विशाल चिल्लाने लगती है।
                  लवकुश की मां संगीता

                 विकास की दादी मनाको

लालू यादव के शव की तलाश में परिवार व प्रशासन दूसरे दिन भी लगा हुआ है, किंतु अभी तक उसका शव सरयू नदी से नहीं निकल पाया है। उसके घर की स्थिति और भी भयावह है। पूरा परिवार चाहता है कि किसी तरह लालू का शव सरयू नदी से निकाला जाय। गोताखोर दूर-दूर तक बिहार सीमा में घुसकर लालू के शव को घाघरा में तलाशने का प्रयास कर रहे हैं, किंतु सफलता नहीं मिल पा रही है।

     लालू के शव की तलाश कराती पुलिस

ग्रामीणों ने बताया कि पांचों बच्चें एकराय होकर नहाने के लिए सरयू नदी के किनारे चले गए थे। सभी बच्चे स्कूल में पढ़ने वाले थे। लॉक डाउन के कारण स्कूलों में छुट्टी से बच्चे इधर-उधर खेलने के लिए भटकते हैं। इसी खेलकूद के चक्कर में उक्त बच्चे सरयू नदी में नहाने के लिए चले गए थे। 



टोला फकरु राय के डेरा गांव ही नही, सरयू नदी मे डूबकर मरने वाले सभी मृतको के ननिहाल मे भी मातम है। मृतक अप्पू यादव का ननिहाल लगन टोला, लवकुश का ननिहाल गरीबा टोला व विशाल, विकास व लालु का ननिहाल दलन छपरा पकड़ीतर में भी मातम का महौल है। सभी के ननिहाल से रिश्तेदार आये है। मृतको के घर से लेकर लालु के शव की खोज में घर से सरयू घाट पर दरबदर भटक रहे है। प्रशासन की देख रेख में गोताखोर सरयू नदी में महाजाल तथा बिहार की सीमा में नाव से शव की खोज जारी है। 

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गोरखपुर द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए 22 अप्रैल को चलेगी परीक्षा विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गोरखपुर द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए 22 अप्रैल को चलेगी परीक्षा विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी
वाराणसी : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गोरखपुर द्वारा NTPC (Non-Technical Popular Categories) कैटेगरी के Computer-Based Test (CBT Stage2) परीक्षा का आयोजन...
बलिया में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ : मंत्रोच्चार से मिल रही सकारात्मक ऊर्जा, भागवत कथा में गोता रहे श्रद्धालु
बलिया : धार्मिक स्थलों तथा विद्यालयों के बीच से मांस मछली की दुकानों को हटाने की मांग
बलिया : बेटी के यहां से लौट रहे थे वो... हो गई शिनाख्त
दो युवकों की मौत से रो पड़ा बलिया का यह गांव, राजकीय सम्मान के साथ ITBP जवान का अंतिम संस्कार
बलिया में कई खंड शिक्षा अधिकारियों का बदला कार्य क्षेत्र, जानिएं किस BEO का बीएसए ने बढ़ाया कद
लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत, शिक्षा जगत स्तब्ध