बलिया में सेव प्लांट्स सेव लाइफ फाउंडेशन की अनोखी पहल को नीरज ने सराहा
On




बांसडीह, बलिया। सेव प्लांट्स सेव लाइफ फाउंडेशन बांसडीह की ओर से सहतवार स्थित श्री चैनराम बाबा मठ प्रांगण में पौधरोपण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सहतवार नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू ने पौधरोपण जैसे नेक कार्य के लिए फाउंडेशन के संस्थापक देश दीपक को बधाई दी। कहा कि संस्था ने पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति जो संवेदना दिखाया है, वह काबिलेतारीफ है। इस अवसर पर बांसडीह टीम से डॉ श्याम वर्मा, आकिब, चंदन, लक्ष्मण, सोनू, सिद्धार्थ, राहुल ठाकुर, दया व् अनीष तथा सहतवार टीम से अविनाश, शुभम, अंकित, नितीश उपस्थित रहे।
विजय गुप्ता
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
02 Dec 2025 07:08:57
किसी की यह धारणा सर्वथा मिथ्या है कि "सुख" का निवास किन्हीं पदार्थों में है। यदि ऐसा रहा होता, तो...



Comments