बलिया : Lockdown में गोलू ने बदला जन्मदिन का ट्रेंड, खूब मिली बधाई
On



मझौवां, बलिया। बैरिया ब्लाक की ग्राम पंचायत गोविंदपुर निवासी राहुल पान्डेय उर्फ गोलू ने अपना जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया। वह न सिर्फ दरवाजे पर महादेव मंदिर पर पंडित राममूर्ति पान्डेय आचार्य द्वारा रूद्राभिषेक कराया, बल्कि अपने पिता सूर्य प्रकाश पान्डेय उर्फ मारुति पान्डेय का परिचय देते हुए अपने गांव में डोर-टु-डोर एक-एक गमछा भेंट किया।
जन्मदिन पर गोलू के इस अंदाज पर खुश ग्रामीणों ने शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी। इस मौके पर वेद प्रकाश पान्डेय, कमलेश उर्फ झाम, जगदीश पान्डेय, पूर्व मुखिया अक्षयवर पान्डेय, संतोष पान्डेय, उपप्रधान विनोद पटेल, रामकुमार पटेल, बीकाउ बाबा, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रदीप ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया। प्रधान श्रीप्रकाश पान्डेय उर्फ बबलू पाण्डेय ने गोलू का उत्साहवर्धन किया।
हरेराम यादव
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
12 Jul 2025 13:22:33
1947-48 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान नौशेरा की लड़ाई में वीरता के लिए ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को नौशेरा का शेर...
Comments