अवैध सम्बंध के शक में पति ने पत्नी को मारा चाकू

अवैध सम्बंध के शक में पति ने पत्नी को मारा चाकू


मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की देर रात साढू के साथ अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को चाकू मारकर घायल कर दिया। पत्नी की चीख सुन पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज भेज दिया। इस मामले में पति, उसकी मां और भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। 

पत्नी का आरोप है कि शनिवार रात 9 बजे अपने सास-ससुर को खाना देकर अपने कमरे में गई। वहां, पति अपने साढू के साथ पत्नी पर अवैध संबंध के शक में गाली देने लगा। विरोध किया तो पति उग्र होकर लाठी-डंडे से पीटने लगा, बाद में उसने चाकू घोंप दिया। घायल पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने सास, देवर और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post Comments

Comments