बलिया : बछड़े का अवशेष बरामद, पांच गिरफ्तार
On



नरही, बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के उजियार गांव में रविवार की रात बछड़े को मारने का सबूत मंगलवार को मिल गया। इस पूरी घटना में पुलिस की भूमिका पर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वही, बछड़े के अवशेष का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सक द्वारा किया गया।
एक ही वर्ग के दो पक्षों में विवाद के दौरान बछड़े के मारे जाने का मामला प्रकाश में आया था। इससे गांव में खलबली मच गई। इसकी सूचना पर सोमवार को एएसपी संजय यादव, सीओ चंद्रकेश सिंह व एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में इन सभी ने बछड़े के मारे जाने की बात को स्वीकार भी किया, लेकिन सुबूत न होने के कारण पुलिस लौट गयी।
इसी बीच जिस जगह पर बछड़े को मारकर उसका सिर जमीन में गाड़ा गया था, वहां पर कुत्ते व जंगली जानवरों ने मिलकर अवशेष को बाहर निकाल लिया। मौके पर बछड़े की खाल भी बरामद हुई। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है। साथ ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार भी किया गया है।
कमल राय
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
17 Sep 2025 20:03:04
बलिया : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के दर्जनों नेताओं ने आज केंद्रीय कार्यालय मीरनगंज रसड़ा से चल कर पूरे नगर...
Comments