बलिया : दर्द की बस्ती में 'राहत' बनकर पहुंचा यह परिषदीय शिक्षक

बलिया : दर्द की बस्ती में 'राहत' बनकर पहुंचा यह परिषदीय शिक्षक


बलिया। एनएच 31 की पटरी पर दूबेछपरा ढाले के पास गुजारा करने वाले कटान से बेघर अग्नि पीड़ितों के बीच पहुंचे शिक्षक सचिन सिंह ने जरूरत का हर वो सामान उपलब्ध कराया, जो उनके जख्म को भर सकें। शिक्षक की दिलेरी से पीड़ितों को काफी राहत मिली। 

बता दें कि गुरुवार को अग्निदेव ने कटान पीड़ितों की झोपड़पट्टी में जमकर तबाही मचाई थी। आग ने यदि कुछ छोड़ा था तो तन का वह कपड़ा, जो घटना के वक्त पीड़ित धारण किए थे। घटना के बाद से ही शासन-प्रशासन व समाजसेवी पीड़ितों की मदद में जुटे है। इस बीच, शिक्षक सचिन सिंह ने पीड़ित परिवारों को जरूरत के मुताबिक लूंगी, गमछा, गंजी, साड़ी सेट, सर्फ, साबुन, तेल के साथ ही छोटे बच्चों का कपड़ा उपलब्ध कराया। शिक्षक के हाथों यह राहत पाकर पीड़ित काफी सुकून महसूस कर रहे है। 






Post Comments

Comments