बलिया : आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध की मौत, ये है पूरा मामला

बलिया : आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध की मौत, ये है पूरा मामला


बलिया। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध मरीज की बुधवार सुबह मौत हो गई। इससे हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह ही राजस्थान से वह अपने गांव आया था। जिला अस्पताल प्रशासन ने उसके शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया है। अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार उभाव थाना के शाहपुर गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग को सांस में तकलीफ होने पर कोरोना एम्बुलेंस से मंगलवार रात लागभग साढ़े बारह बजे लाया गया। जांच के बाद उसे कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। बुधवार सुबह सात बजकर 10 मिनट पर बुजुर्ग की मौत हो गई। इस दौरान उसकी सैम्पलिंग भी नहीं हुई थी। 

इसे भी पढ़ें : बलिया : श्रमिक स्पेशल ट्रेन के दो दर्जन श्रमिकों को बुखार, एक आइसोलेट ; शेष...

जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार में लगे चिकित्सकीय दल में हड़कंप मच गया। अब उसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है। तब तक के लिए बुजुर्ग के शव को हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि फिलहाल जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चार कोरोना संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। छह मई तक 537 कोरोना संदिग्धों की जांच हुई है। जिनमें से 493 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 44 की रिपोर्ट का इंतजार है। 

पहले से टीबी का भी था मरीज : सीएमएस

जिला अस्पताल के सीएमएस डा. बीपी सिंह ने कहा कि 65 वर्षीय मरीज को पहले से टीबी की भी शिकायत थी। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। सुबह मौत हो गई। डेड बॉडी पोस्टमार्टम हाउस में रख दी गई है। उसका सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Post Comments

Comments

Latest News

UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 आईएएस अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 आईएएस अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
UP News : यूपी सरकार ने नए साल के पहले दिन गुरुवार की रात 21 आईएएस अफसरो की तैनाती में...
बलिया पुलिस से मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश फजल उर्फ करिया, पैर में लगी गोली
बलिया में सड़क सुरक्षा माह अभियान : डीएम बोले- हेलमेट और सीट बेल्ट से ही सुरक्षित रहेगा जीवन 
2 जनवरी 2026 का राशिफल : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
बलिया BSA की शानदार पहल : नव वर्ष पर रसोईयों को मिला मानदेय और परिधान का पैसा
Ballia News : रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति की मौत, कर्मचारी पर मुकदमा
बलिया में निकली 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की निकली भव्य और दिव्य कलश यात्रा, होती रही पुष्प वर्षा